लाइव न्यूज़ :

राजेश बादल का ब्लॉग: नेपाल में नए चुनाव और भारत की भूमिका

By राजेश बादल | Updated: December 22, 2020 09:46 IST

नेपाल अब नए चुनाव के लिए तैयार हो रहा है. केपी ओली अपने ही बुने जाल में फंस गए और चीन ने भी उनका खूब इस्तेमाल किया. बहरहाल, अब नेपाल का भविष्य कहां जाएगा, ये देखने वाली बात होगी. नेपाल के चुनाव भारत के लिए भी महत्वपूर्ण हैं.

Open in App
ठळक मुद्देचीन ने के. पी. ओली का अपने हित में भरपूर इस्तेमाल किया, फिर दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंकाचीन ने हर पड़ोसी देश के मामले में अपना स्वार्थ देखा, नेपाल की विदेश नीति भी इसी का शिकार बनीनेपाल में अगले चार महीने में नया चुनाव भारत के लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण, नेपाली कांग्रेस का सत्ता में आना भारत के लिए होगा शुभ

नेपाल में संसद भंग हो चुकी है. नए चुनाव चार महीने में हो जाएंगे. समय से दो बरस पहले ये चुनाव होने जा रहे हैं. नेपाल की सियासत में यह तनिक अप्रत्याशित माना जा रहा है.

असल में प्रधानमंत्री के. पी. ओली अपने ही बुने जाल में फंस गए थे और अपने निर्णयों से पार्टी तथा देश में खलनायक जैसी छवि बना बैठे थे. एक तरफ वे भारत से रिश्ता बिगाड़ कर आम अवाम में अलोकप्रिय हुए तो दूसरी ओर अपने ही वामपंथी सहयोगियों में अलग-थलग पड़ गए. 

किसी विजातीय मुल्क की गोदी में बैठने का अब उनको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है, जब नेपाल चुनाव में जनादेश सुनाएगा. चीन ने उनका अपने हित में भरपूर इस्तेमाल कर लिया. अब उसने दूध में से मक्खी की तरह उन्हें निकाल फेंका है और उनके विरोधी अब चीन के इशारों पर नाचने के लिए तैयार बैठे हैं. 

नेपाल का भविष्य उसे कहां ले जाएगा

सवाल यह है कि अब तक हिंदुस्तान से रोटी-बेटी के रिश्ते वाले इस खूबसूरत पहाड़ी देश का भविष्य भारत के लिए कितना मुफीद होगा?

वैसे तो भारत की विदेश नीति में किसी पड़ोसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए कोई स्थान नहीं रहा है. अलबत्ता जब उस देश ने भारतीय हितों को चोट पहुंचाना शुरू कर दिया तो फिर दखल भी अनिवार्य हो जाता है. 

बांग्लादेश का जन्म और पाकिस्तान से जंग कुछ इसी श्रेणी का मामला है. बीते सत्तर साल में अन्य पड़ोसियों के साथ संबंध उतार-चढ़ाव वाले भरे रहे, मगर वे अंतत: पटरी पर लौट आए. 

म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश और मालदीव के साथ रिश्तों का अनुभव यही कहानी कहता है. एक समय श्रीलंका और मालदीव तो एक तरह से चीन के आभामंडल से चौंधियाए नजर आने लगे थे. पर शीघ्र ही उन्हें भूल का अहसास हो गया. 

चीन ने श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे, मालदीव में यामीन और नेपाल में के. पी. ओली को गुपचुप आर्थिक मदद दी थी. वे इस घूस से उपकृत थे और भारत को आंखें दिखाने लगे थे. 

इसके उलट भारत ने हरदम देश को सहायता दी. पद पर बैठे राजनेताओं को चोरी-छिपे कभी आर्थिक लाभ नहीं पहुंचाया. इसका अर्थ यह भी लगाया जा सकता है कि संबंधित पड़ोसी राष्ट्र के हित में हिंदुस्तान ने हरसंभव कदम उठाया. 

चीन का स्वार्थ और नेपाल बना शिकार

चीन की कार्रवाई भारतीय नीति से एकदम अलग थी. उसने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा और संबंधित देश के शिखर पुरुष को खरीदने का काम किया. नेपाल की विदेश नीति भी इसी का शिकार बनी.

नेपाल में दोनों वामपंथी पार्टियों ने चुनाव पूर्व गठबंधन के कारण विजय हासिल की थी. बाद में दोनों दलों का विलय हो गया. एक नए दल के अस्तित्व में आने के बाद भी दोनों पुराने दलों के बीच विभाजक रेखा बनी रही. 

प्रधानमंत्री ओली अपने प्रभाव और ताकत को बढ़ाने की जोड़तोड़ में लगे रहे मगर पार्टी में अपने मूल समर्थकों को निराश करते रहे. दूसरी ओर सहअध्यक्ष पुष्प दहल कमल प्रचंड खामोशी से संगठन पर अपनी पकड़ मजबूत करते रहे. 

एक दल में दो स्पष्ट धाराएं बहती रहीं. आठ महीने से स्थिति विस्फोटक थी. ओली ने जिस अध्यादेश के जरिए अपना कद बढ़ाने का प्रयास किया, उसे संगठन की स्वीकृति नहीं मिली थी. यहां तक कि ओली के अपने गुट के वफादार लोग ही इस अध्यादेश से खफा थे. 

यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे को चोट पहुंचाता था तथा अधिनायकवाद का रास्ता खोलता था. इस अध्यादेश के जरिए उन्हें अनेक संवेदनशील मामलों और नियुक्तियों में खुद ही निर्णय लेने का हक मिल गया था. जाहिर है कि चीन के पिछलग्गू बने ओली का विरोध तो होना ही था.

नेपाल का चुनाव भारत के लिए भी महत्वपूर्ण

नेपाल में चुनाव भारत के लिए भी बड़े महत्वपूर्ण हैं. हिमालय की गोद में बैठा नेपाल भारत के लिए सामरिक दृष्टि से हमेशा बेहद महत्वपूर्ण रहा है इसलिए भारत ने भी उसकी परवरिश में कभी लापरवाही नहीं बरती. हालिया वर्षो में इस मुल्क का झुकाव चीन की ओर हुआ है. 

यह हिंदुस्तान को चिंता में डालने वाली स्थिति है क्योंकि नेपाल के लोग भारत में अधिकार से रहते हैं, आते-जाते हैं, रोजगार पाते हैं. यहां तक कि भारतीय फौज में भी नेपाली मूल के लोग बड़ी संख्या में हैं. इसका अर्थ इस बात से भी लगाया जा सकता है कि भारत का थल सेनाध्यक्ष नेपाली सेना का भी मानद मुखिया होता है. 

नेपाल में चीन का बढ़ता प्रभाव भारतीय हितों के खिलाफ है. अप्रैल में होने जा रहे चुनाव में भारत को खुलकर अपनी भूमिका निभानी होगी. आखिर वह अपने पड़ोस में भारत विरोधी किसी सरकार को कैसे स्वीकार कर सकता है? 

भारत के लिए यही बेहतर है कि वहां नेपाली कांग्रेस की सरकार बने, जो हमेशा भारत के समर्थन में रही है. नेपाल की वामपंथी पार्टियों की जड़ें चीन तक फैली हैं. इस वजह से उनका दोबारा सत्ता में आना भारत के लिए अनुकूल नहीं है.

टॅग्स :नेपालकेपी ओलीचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वनेपाल ने भारत के साथ बॉर्डर विवाद फिर से शुरू किया, कालापानी, लिपुलेख, लिंपियाधुरा के नक्शे वाले ₹100 के नोट जारी किए

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका