लाइव न्यूज़ :

Pahalgam Terror Attack: आतंकवाद पर नासमझी और समझदारी की बातें?, दर-दर भटक सफाई देने में जुटा पाकिस्तान

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: June 9, 2025 05:17 IST

Pahalgam Terror Attack: शेरमैन ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के सफाये के लिए कदम उठाना चाहिए,

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान को सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा.पाकिस्तान ने भी बिलावल को विदेश तो भेजा मगर उनके पास अनर्गल प्रलाप से अधिक कुछ नहीं है.ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस कर मारने की जरूरत नहीं पड़ती.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद बचाव की मुद्रा में पाकिस्तान दर-दर भटक सफाई देने में जुटा है, मगर उसे समर्थन तो दूर, कहीं-कहीं खरी-खोटी सुननी पड़ रही है. वॉशिंगटन में ही अमेरिका के सांसद ब्रैड शेरमैन से पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को कड़े शब्दों में संदेश मिला कि दुनिया के अलग-अलग देशों में जाने से पहले पाकिस्तान को सुनिश्चित करना चाहिए कि वह आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा. शेरमैन ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के सफाये के लिए कदम उठाना चाहिए,

जिसका हाथ अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या में था. इससे पहले भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी परमाणु युद्ध तक की धमकी दे चुके थे और उसका असर दुनिया पर पड़ने की आशंका जता चुके थे. दरअसल, भारत के प्रतिनिधिमंडल की नकल कर पाकिस्तान ने भी बिलावल को विदेश तो भेजा मगर उनके पास अनर्गल प्रलाप से अधिक कुछ नहीं है.

उससे वह अपने देश में अपनी शान बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें इस बात का अंदाज भी नहीं है कि आतंकवाद के आकाओं के पाकिस्तान में बैठे होने की बात अब दुनिया से छिपी नहीं है वर्ना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में घुस कर मारने की जरूरत नहीं पड़ती. पाकिस्तानी नेता सोचते हैं कि देश में नासमझी दिखाकर दुनिया के सामने समझदारी की बातें करने से उनके देश में चल रही करतूतें छिप जाएंगी तो ऐसा शायद केवल मलेशिया, तुर्की और चीन के लिए ही संभव होगा, जहां आतंकवाद पर दोहरे मापदंड अपनाए जाते हैं.

इन देशों में कोई आतंकी घटना होती है तो वे उसके खिलाफ जोरदार हमले करते हैं, लेकिन दूसरे देशों के मामलों में आंखें मूंद लेते हैं. इससे पाकिस्तान को शह मिलती है और वह अपनी बर्बादी के कारणों में से एक आतंकवाद को कभी समझ नहीं पाता है. जब वह आतंकवाद पर अपना पक्ष रखने की कोशिश करता है तो उसे मुंह की ही खानी पड़ती है.

वैश्विक परिदृश्य में अनेक देश आतंकवाद के भुक्तभोगी हैं. बावजूद इसके कुछ देश स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पालने-पोसने वालों का समर्थन करते हैं. मगर दुनिया में ऐसे देशों की संख्या भी कम होती जा रही है और कुछ हद तक उनके चेहरों पर स्पष्टता आ गई है.

अब आवश्यक यही है कि आतंकवाद का सबसे बड़ा दंश झेलने वाले भारत की नीतियों का खुलकर समर्थन किया जाए. आतंक के ठिकानों को जड़ से समाप्त कर उनके आस-पास भी स्वस्थ वातावरण को तैयार किया जाए. मानव जाति किसी भी स्थान पर इस संघर्ष को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

फिर भी कुछ लोग अपने कुत्सित लक्ष्यों को पाने के लिए रास्ते ढूंढ़ते रहते हैं, जिसमें आतंक का मार्ग सरल नजर आता है. मगर अब यह भ्रम टूट रहा है. पाकिस्तान को मामूली तौर पर कुछ समझ में आया है, लेकिन बहुत कुछ समझना अभी बाकी है. 

टॅग्स :पाकिस्तानशहबाज शरीफPakistan Army
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे