लाइव न्यूज़ :

चीन का प्रस्ताव और चालाक बंदर की वो पुरानी कहानी

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: May 21, 2025 05:24 IST

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी हथियारों को भारतीय सेना ने मलबे में तब्दील कर दिया था, यह न पाकिस्तान भूूला होगा और न ही चीन!

Open in App
ठळक मुद्देचीनी हथियारों की पूरी दुनिया में किरकिरी हुई है और उसे खरीदने के बारे में अब तो हर देश चार बार सोचेगा.प्रवक्ता वांग यी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में चीन रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है.वांग से यह पूछा जाना चाहिए कि तुमसे भूमिका निभाने के बारे में कहा किसने? भारत ने तो बिल्कुल भी नहीं कहा है!

India-Pakistan tension:पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. चीन ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सीधे तौर पर पाकिस्तान का साथ दिया था. संभव है कि इशाक डार ड्रैगन को धन्यवाद देने और हथियारों की कुछ नई भीख मांगने पहुंचे हों! वैसे पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी हथियारों को भारतीय सेना ने मलबे में तब्दील कर दिया था, यह न पाकिस्तान भूूला होगा और न ही चीन! चीनी हथियारों की पूरी दुनिया में किरकिरी हुई है और उसे खरीदने के बारे में अब तो हर देश चार बार सोचेगा.

लेकिन यहां चर्चा का विषय अलग है. मोहम्मद डार के पहुंचने के बाद चीनी विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता वांग यी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम में चीन रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए तैयार है. वांग से यह पूछा जाना चाहिए कि तुमसे भूमिका निभाने के बारे में कहा किसने? भारत ने तो बिल्कुल भी नहीं कहा है!

चीन के उतावलेपन पर एक चालाक बंदर की कहानी याद आ रही है. दो बिल्लियां एक रोटी के लिए झगड़ रही थीं. वह बंदर बीच में कूदा और कहा कि वह रोटी को दो बराबर हिस्सों में बांट कर झगड़ा सुलझा सकता है. बिल्लियां राजी हो गईं. बंदर ने जानबूझ कर रोटी को बराबर आधे हिस्सों में नहीं बांटा. हर बार छोटा बड़ा किया और फिर बराबर करने के चक्कर में रोटी का कुछ हिस्सा अपने पास रखता गया.

अंतत: पूरी रोटी वो हजम कर गया. बिल्लियां देखती रह गईं. चीन को यह समझना होगा कि भारत कोई बिल्ली नहीं है कि चीन धोखा दे देगा. भारत इस समय दुनिया में शेर की भूमिका में है और चीन की चालाकी और बंदरघुड़की का जवाब दे चुका है. दरअसल पाकिस्तान और भारत के बीच दो ही मसलों पर तनाव है.

पहला है पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और दूसरा है कश्मीर के उस हिस्से की भारत में वापसी जिस पर पाकिस्तान ने कब्जा करके रखा है. अन्य सारे मुद्दे गौण हैं. और पाकिस्तान में ये जो लाल टोपी के नाम से कुख्यात जैद हामिद और वहां पल रहे आतंकी गजवा-ए-हिंद की बात करते हैं वह तो बस मसखरापन है.

तो सवाल यह है कि चीन कोई रचनात्मक भूमिका कैसे निभा सकता है? यूनाइटेड नेशन में वह खुलेआम पाकिस्तानी आतंकवादियों की हिफाजत करता रहा है. हाफिज सईद और उसके बेटे तल्हा को बचाने के लिए तो चीन ने अपने अधिकार का उपयोग भी किया. कब्जे वाले कश्मीर पर तो चीन खुद ही गुनहगार है.

जिस इलाके को वह अक्साई चिन कहता है वह कश्मीर का हिस्सा है. भातर के साथ जंग में कुछ हिस्सा उसने हड़पा और कुछ हिस्सा उसे पाकिस्तान ने गिफ्ट कर दिया. इसी हिस्से को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव चला आ रहा है. बिल्कुल सामान्य भाषा में कहें तो चीन की भूमिका लुटेरे की है और एक लुटेरा दो पक्षों में सुलह कराने की बात कैसे कर सकता है?

वैसे चीन की बात ही क्या करें, चालक बंदर वाली यही कहानी तो रूस और यूक्रेन जंग में भी दोहराए जाने की कोशिश हो रही थी. ट्रम्प चाहते थे कि युक्रेन का जो बहुमूल्य मिनरल वाला हिस्सा रूस के कब्जे में चला गया है, उसमें से मिनरल निकालने का अधिकार अमेरिका को मिल जाए.

रूस शुरुआती दौर में तैयार भी हो गया था लेकिन बात बनी नहीं. संभवत: यूक्रेन और रूस दोनों को बंदर वाली कहानी याद आ गई होगी. जहां तक भारत का सवाल है तो ये कहानी हमें भी याद रखनी चाहिए. बंदर किसी भी स्वरूप में दस्तक दे सकता है. बंदरघुड़की देने से बंदर कभी बाज नहीं आता. 

टॅग्स :चीनपाकिस्ताननरेंद्र मोदीशहबाज शरीफशी जिनपिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO