लाइव न्यूज़ :

बुद्धिजीवी वर्ग की सोच, नेताओं की योजनाएं और जुलूस व नारों में सिमटती संवेदनशीलता!

By राहुल मिश्रा | Updated: May 19, 2018 12:39 IST

बुद्धिजीवी वर्ग इतराता है ड्राइंग रूम में सजे गलीचे को देख, जो किसी मासूम के कोमल हाथों की कारीगरी है। चाय की चुस्कियों में खो जाता है, उस अबोध राजू के द्वारा परोसे गए प्याले में।

Open in App

आज के वर्तमान समय में बुद्धिजीवी वर्ग देश में हर ओर चौतरफा लकीरें खींच रहा है। लकीरें सफलताओं की , लकीरें उन्नति की, लकीरें भविष्य की, लकीरें ज्ञान की, लकीरें आत्म-उत्थान की, पर ये लकीरें वस्तुतः धुंधला जाती हैं जब यही बुद्धिजीवी वर्ग इतराता है ड्राइंग रूम में सजे गलीचे को देख, जो किसी मासूम के कोमल हाथों की कारीगरी है। चाय की चुस्कियों में खो जाता है, उस अबोध राजू के द्वारा परोसे गए प्याले में। उसे हाईवे के ढ़ाबे की रोटियाँ गज़ब स्वाद देती हैं जिसमें पसीना मिला है, छोटे छोटू का। गरीब के हाथों से बनी बीड़ी का अजब नशा है उसके धुएं में जिस बीड़ी को बनाते-बनाते आज 9 साल का बच्चा भी धुएँ के छल्ले बनाने लगा है। यह भी पढ़ें- जहां मंगलसूत्र और स्मार्टफोन के नाम पर मिल जाते हों वोट, वहां विकास की बातें बेमानी हैं!

यही बुद्धिजीवी वर्ग घर के चमकते फर्श को देख इठलाता है पर नहीं देखता "कोमल" के कोमल हाथों के छाले। पाने को अपने बचपन और इस पेट की भूख की तृप्ति सड़कों पर फूल बेचता या कह लो दस रूपये में प्रेम बेचता, जिस प्रेम का "मोल" शायद उस से ज्यादा कोई और नहीं समझ सकता। बेचता रंग-बिरंगे गुब्बारे अपनी बेरंग जिंदगी में रंग भरने की कोशिश में। 

वो खुद खेलने की उम्र में हर रेड लाइट पर खिलौने लेकर दौड़ता कोई तो ख़रीद ले "अपने" बच्चों के लिए "मुझ" बच्चे से ये खिलौने। वो स्कूल के बाहर चूरन व इमली का ठेला लिए इस आस में कि क्या "मैं" भी कभी जा पाऊँगा स्कूल? बुद्धिजीवी वर्ग केवल सोच सकता है, नेता योजनाएं बना सकते है, जुलूस व नारों में सिमटती संवेदनशीलता। वो बचपन, जिसका अधिकार है वो नटखट अठखेलियां, वो पुस्तकों के भीतर छुपी अबूझ पहेलियाँ, वो खेल, संग मित्र व् सहेलियाँ, वो खिलौने, वो भविष्य के सपने, वो दुलार वो लोरियों में छुपा प्यार, पर इसके विपरीत वह समय से पहले परिपक्व हो गया।

यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ लालकृष्ण आडवाणी अब भी बन सकते हैं भारत के प्रधानमंत्री!

वह चुंबक के खेल से अंजान लोहे के टुकड़े चुनते, कालिख सने हाथ, वह कूड़े के ढ़ेर से पॉलिथीन बीनते, बुद्दिजीवियों की गंदगी से सने गंदे हाथ। वह खराद की मशीन पर लोहे को आकार देते घावों से भरे हाथ, वह मिट्टी को आकार देते सृजनात्मक हाथ, वह झूठे बर्तनों को घिसते खुरदुरे हाथ, वह भरी दोपहर चोराहों पर भीख माँगती नन्ही हथेली, वह बाल सुलभ जिज्ञासाओं से पथराई आँखों में तैरती इस जीवन की पहेली। क्या भविष्य है इनका हम नहीं जानते।

सामाजिक विकास का राग अलपने वाला बुद्धिजीवी वर्ग अगर थोडा ह्रदयजीवी भी होता तो शायद इसी समाज के कुछ बच्चों के हाथ में किताबों और खिलौनों की जगह, हथोड़े और लाल बत्ती पर बेचने वाला सामान न होता। बच्चियों और महिलाओं के सम्मान को ठेस नहीं पहुचाई जाती, दामिनी, निठारी और कठुआ काण्ड न होता, लेकिन ये तभी होता जब हमारा समाज ह्र्दयस्पर्शी होता!

टॅग्स :राजनीतिक किस्सेकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा