विष्णुगुप्त का ब्लॉग: पीओके में उठती आजादी की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 12, 2019 05:00 PM2019-09-12T17:00:53+5:302019-09-12T17:00:53+5:30

हाल ही में पीओके में पाकिस्तान से मुक्ति को लेकर बहुत बड़ा और दुनिया का ध्यान खींचने वाला आंदोलन हुआ है. यह आंदोलन जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद सगीर के नेतृत्व में शुरू हुआ है.

Vishnugupta blog: Demand for freedom in PoK | विष्णुगुप्त का ब्लॉग: पीओके में उठती आजादी की मांग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की फाइल फोटो।

विष्णुगुप्त

धारा 370 हटाए जाने की भारत की वीरता अब पाकिस्तान के अस्तित्व पर न केवल भारी पड़ रही है बल्कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है. यह अलग बात है कि पाकिस्तान की पुलिस-सैनिक पीओके में बज रही खतरे की घंटी को बंद करने के लिए उत्पीड़न और बर्बरता का सहारा ले रहे हैं. फिर भी खतरे की घंटी की आवाज दुनिया तक कैसे नहीं पहुंचेगी? यह आवाज पूरी दुनिया में सुनी जा रही है, दुनिया के अखबारों की सुर्खियां भी बन रही है. 

हाल ही में पीओके में पाकिस्तान से मुक्ति को लेकर बहुत बड़ा और दुनिया का ध्यान खींचने वाला आंदोलन हुआ है. यह आंदोलन जेकेएलएफ के प्रमुख मोहम्मद सगीर के नेतृत्व में शुरू हुआ है. 

पाकिस्तान विरोधी आंदोलन में हजारों लोग शामिल हुए और सभी लोगों ने पाकिस्तान से आजादी की मांग की तथा अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी से आत्म निर्णय का अधिकार दिलवाने की अपील की गई. जेकेएलएफ के इस आंदोलन ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है. यही कारण है कि पाकिस्तान ने जेकेएलएफ के आंदोलन को कमजोर करने के सभी हथकंडे अपनाए. 

जेकेएलएफ का दावा है कि पाकिस्तानी पुलिस ने करीब 40 लोगों को गिरफ्तार कर जेलों में डाल दिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आंदोलनकारी लोगों के परिजनों का भी उत्पीड़न जारी है. 

यह सही है कि पाकिस्तान ने कश्मीर के बड़े भूभाग पर कब्जा तो जरूर कर लिया था, पर पीओके के संसाधनों का प्रयोग पाकिस्तान की भलाई और विकास के लिए किया जाता है, पीओके को कुछ भी नहीं मिलता है.  

भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक कूटनीति पर चल रहा है. यह एक अच्छी कूटनीति है. बलूचिस्तान की अस्मिता और स्वतंत्रता को लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत सवाल उठा रहा है. अब भारत को पीओके के प्रश्न पर आक्रामक नीति अपनानी होगी. 

पीओके भी हमारा अंग है. वहां की जा रही हर पाकिस्तानी करतूत को उजागर करने की जरूरत है. जब दुनिया को यह पता चलेगा कि धारा 370 की समाप्ति का विरोध करने वाला पाकिस्तान खुद पीओके में हिंसा बरपा रहा है और मानवता का खून कर रहा है तो फिर पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने उजागर हो जाएगा.

Web Title: Vishnugupta blog: Demand for freedom in PoK

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे