वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: नए संसद भवन निर्माण की दूर होंगी आपत्तियां!

By वेद प्रताप वैदिक | Published: December 10, 2020 10:26 AM2020-12-10T10:26:22+5:302020-12-10T10:39:02+5:30

नए संसद भवन के निर्माण को लेकर भूमिपूजन भले ही होने जा रहा है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इसके निर्माण पर रोक लगा दी है. ऐसे में आगे इस विषय में बात कहां तक जाती है, ये देखना होगा.

Vedapratap Vedic's blog: Objections on new Parliament building, Bhoomipujan and supreme court | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: नए संसद भवन निर्माण की दूर होंगी आपत्तियां!

नए संसद भवन के निर्माण में बाधा (फाइल फोटो)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन के लिए कर रहे हैं भूमिपूजनसुप्रीम कोर्ट ने हालांकि फिलहाल भवन के निर्माण पर लगा दी है रोकनए संसद भवन के निर्माण खिलाफ सुप्रीम कोर्ट सहित कई अदालतों में दायर हुई हैं याचिकाएं

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार के सिर पर एक चपत लगा दी है. उसने नए संसद भवन के निर्माण पर फिलहाल रोक लगा दी है. 10 दिसंबर को उसके लिए आयोजित भूमिपूजन को उसने नहीं रोका है लेकिन नए संसद भवन के निर्माण के लिए कई भवनों को गिराने, पेड़ों को हटाने और सारे क्षेत्रीय नक्शे को बदलने पर रोक लगा दी है.

10 दिसंबर को इस महत्वाकांक्षी योजना को अमल में लाने के लिए प्रधानमंत्री भूमिपूजन कर रहे हैं. इस पूरे निर्माण-कार्य पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे अगले दो साल में पूरा करने का विचार है. 

नए संसद भवन के दोनों सदनों में लगभग 1500 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी. अभी इस क्षेत्र में 39 मंत्रालय सिर्फ 17 भवनों में चल रहे हैं. नए निर्माण-कार्य में ऐसे दस विशाल भवन बनाए जाएंगे, जिनमें 51 मंत्रालय एक साथ चल सकेंगे. अभी सरकार को किराए के कुछ भवन लेने पड़ते हैं. 

उन पर एक हजार करोड़ रुपये सालाना खर्च होता है. अंग्रेजों के बनाए ये सभी भवन अब 100 बरस पुराने पड़ गए हैं. नए भव्य भवनों को बनाने का संकल्प मोदी सरकार ने सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया है लेकिन इस संकल्प के खिलाफ लगभग 1200 आपत्तियां उठाई गई हैं. 

सर्वोच्च न्यायालय सहित कई अदालतों में विभिन्न लोगों ने याचिकाएं दायर की हैं. उनमें कई आरोप हैं, जैसे पेड़ गिराने की अनुमति पर्यावरण नियमों के विरुद्ध दी गई है और जमीन के इस्तेमाल की इजाजत गलत तरीके से ली गई है. सरकार ने यह इजाजत देने में अपने ही कई नियमों का उल्लंघन किया है. 

सर्वोच्च न्यायालय इस बात पर नाराज हुआ कि उसने सरकार से इन सब आपत्तियों पर सफाई मांगी लेकिन वह दिए बिना उसने 10 दिसंबर को भूमिपूजन की घोषणा कर दी.  

अदालत के वर्तमान रवैये से यह शंका पैदा होती है कि शायद इसकी अनुमति न मिले. अभी तो उसका तेवर यही है लेकिन सामान्य-बोध कहता है कि सरकार के इस संकल्प पर अदालत का फैसला आखिरकार भारी नहीं पड़ेगा.

Web Title: Vedapratap Vedic's blog: Objections on new Parliament building, Bhoomipujan and supreme court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे