वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: दिशा मामले में नेताओं के बीच मचा व्यर्थ का घमासान

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 17, 2021 11:26 IST2021-02-17T11:23:39+5:302021-02-17T11:26:02+5:30

पक्ष और विपक्ष के ये दोनों मत अतिवाद के द्योतक हैं. ऐसा लगता है कि उनका लक्ष्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है बल्कि एक-दूसरे की खिंचाई करना है. क्या भारत कांच का ढक्कन है, जो दिशा रवि के इन संदेशों से टूट जाएगा?

Vedapratap Vedic's blog: a ruckus among leaders | वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: दिशा मामले में नेताओं के बीच मचा व्यर्थ का घमासान

दिशा रवि व अन्य मामलों में नेताओं के बीच व्यर्थ मचा घमासान (फाइल फोटो)

देशद्रोह और अशांति भड़काने के आरोप में दिल्ली की पुलिस ने तीन लोगों पर अपना शिकंजा कस लिया है. बेंगलुरु की सामाजिक कार्यकर्ता युवती दिशा रवि को तो गिरफ्तार कर लिया गया है और निकिता जेकब और शांतनु को भी पुलिस जल्दी ही पकड़ने की फिराक में है.

इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर षड्यंत्र किया और भारत में चल रहे किसान आंदोलन को भड़काया. इतना ही नहीं, इन्होंने स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग के भारत-विरोधी संदेश को इंटरनेट पर फैलाकर 26 जनवरी के लाल किला झंडा कांड को भी भड़काया.

दिल्ली पुलिस ने काफी खोज-पड़ताल करके कहा है कि कनाडा के एक खालिस्तानी संगठन ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ के साथ मिलकर इन लोगों ने यह भारत-विरोधी षड्यंत्र किया है. इस आरोप को सिद्ध करने के लिए पुलिस ने इन तीनों के बीच फोन पर हुई बातचीत, पारस्परिक संदेश तथा कई अन्य दस्तावेज खोज लिए हैं.

यदि पुलिस के पास ठोस प्रमाण होंगे तो निश्चय ही यह माना जाएगा कि यह अत्यंत आपत्तिजनक और दंडनीय घटना है. अदालत तय करेगी कि इन अपराधियों को कितनी सजा मिलेगी. इसमें तो कुछ समय लगेगा लेकिन इस घटना ने भारत के सत्तारूढ़ और विरोधी दलों के बीच घमासान मचा दिया है.

वे एक-दूसरे के खिलाफ इतने कटु और हास्यास्पद बयान जारी कर रहे हैं कि मुङो आश्चर्य होता है. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि ये तीनों देशद्रोही हैं. इन्हें कठोरतम सजा मिलनी चाहिए. ये देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. इन्हीं की वजह से लाल किले का अपमान हुआ और 500 पुलिस वाले घायल हुए.

इधर कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और शिव सेना के नेता इन लोगों के उस काम को बाल-बुद्धि का व्यतिक्रम बता रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा और सरकार अब तानाशाह हो गई है और वह अभिव्यक्ति का गला घोंटने पर उतारू हो गई है.

पक्ष और विपक्ष के ये दोनों मत अतिवाद के द्योतक हैं. ऐसा लगता है कि उनका लक्ष्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है बल्कि एक-दूसरे की खिंचाई करना है. क्या भारत कांच का ढक्कन है, जो इन संदेशों से टूट जाएगा?

जहां तक ट्विटर पर ऊटपटांग संदेशों का सवाल है, उन पर नियंत्रण जरूरी है, लेकिन यह भी सत्य है कि इस तरह के मूर्खतापूर्ण संदेश तो अपनी मौत खुद मर जाते हैं. उनके लिए नेता लोग एक-दूसरे के साथ घमासान करें, यह जरा अटपटा-सा लगता है.

Web Title: Vedapratap Vedic's blog: a ruckus among leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे