लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: किसानों का मुद्दा शीघ्र सुलझना जरूरी

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: February 8, 2021 07:54 IST

किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. ऐसे में सरकार के लिए जरूरी है जल्द ही इन्हें खत्म कराया जाए. केंद्र सरकार इन कानूनों को मानने या न मानने की छूट राज्यों को क्यों नहीं दे देती? 

Open in App
ठळक मुद्देकिसानों का चक्का-जाम शांतिपूर्ण रहना राहत की बात पर आंदोलन खत्म कराने के लिए सरकार निकाले कोई रास्ताकेंद्र सरकार इन कानूनों को मानने या न मानने की छूट राज्यों दे तो बात बन सकती है इस आंदोलन में यदि कोई बड़ी हिंसा और प्रतिहिंसा हुई तो ये देश का नुकसान

शुक्र है कि शनिवार को किसानों का चक्का-जाम बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और उसमें 26 जनवरी जैसी कोई घटना नहीं घटी. यह बहुत ही सराहनीय है. 

उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं ने जिस अनुशासन और मर्यादा का पालन किया है, उससे यह भी सिद्ध होता है कि 26 जनवरी को हुई लाल किला जैसी घटना के लिए किसान नहीं, बल्कि कुछ अराजक तत्व जिम्मेदार हैं.

जहां तक वर्तमान किसान आंदोलन का सवाल है, यह भी मानना पड़ेगा कि उसमें तीन बड़े परिवर्तन हो गए हैं. एक तो यह कि यह किसान आंदोलन अब पंजाब और हरियाणा के हाथ से फिसलकर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के जाट नेताओं के हाथ में आ गया है. 

राकेश टिकैत के आंसुओं ने अपना सिक्का जमा दिया है. दूसरा, इस चक्का-जाम का असर दिल्ली के बाहर कम ही हुआ है. तीसरा, इस किसान आंदोलन में अब राजनीति पूरी तरह से पसर गई है. 

चक्का-जाम में तो कई छिटपुट विपक्षी नेता खुलेआम शामिल हुए हैं और दिल्ली के अलावा जहां भी प्रदर्शन आदि हुए हैं, वे विपक्षी दलों द्वारा प्रायोजित हुए हैं.

कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने संसद में यह लगभग ठीक ही कहा है कि उन तीनों कृषि कानूनों में काला क्या है, यह अभी तक कोई नहीं बता सका है. जैसे सरकार अभी तक किसानों को तर्कपूर्ण ढंग से इन कानूनों के फायदे नहीं समझा सकी है, वैसे ही किसान भी इसके नुकसान आम जनता को नहीं समझा सके हैं. 

इस आंदोलन में यदि कोई बड़ी हिंसा और प्रतिहिंसा हो गई तो देश का बहुत गहरा नुकसान हो जाएगा.

इस समस्या को सुलझाने का सबसे आसान तरीका मैं कई बार सुझा चुका हूं. केंद्र सरकार इन कानूनों को मानने या न मानने की छूट राज्यों को क्यों नहीं दे देती? 

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उ.प्र. के बड़े किसानों की मांग पूरी हो जाएगी. उनके लिए तो ये तीनों कानून खत्म हो जाएंगे. वे किसानों के लिए बने हैं या बड़े उद्योगपतियों के लिए, इसका पता अगले दो-तीन साल में अन्य राज्यों से मिल जाएगा.

टॅग्स :किसान आंदोलनFarmer Agitation
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNagpur Farmers Protest: आओ बनाएं आंदोलन को जन आंदोलन!

भारतMaharashtra Farmers Protest: आंदोलन के स्वरूप को लेकर सहमति बननी चाहिए, हजारों वाहन 30 घंटे से ज्यादा फंसे

भारतमहाराष्ट्र विधानमंडलः किसानों को आसानी से मिला कर्ज लौटाएगा कौन?, 18.81 करोड़ किसान पर 3235747 करोड़ रुपए का कर्ज

कारोबारLatur Maharashtra Farmer Couple: किसानों की त्रासदी का जिम्मेदार कौन?, खुद बैल बन गए!

भारतसंयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों से 28 मार्च को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: शिंदे गुट के ओम प्रकाश खुर्सादय की प्रचंड जीत, बोले- 'हमसे कई ज्यादा जनता की जीत'

भारतVIDEO: रामदेव ने मीडिया के मंच पर ही पत्रकार को कुश्ती के लिए किया चैलेंज, फिर दे डाली दी पटकनी, देखें

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

भारतMaharashtra Civic Polls 2025: तुकाराम म्हात्रे ने बदलापुर के दानापुर वार्ड नंबर 1 में स्पष्ट जीत हासिल की, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

भारतMaharashtra Civic Polls Results: महायुति प्रचंड जीत की ओर, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, BMC चुनाव के लिए भी मंच तैयार ?