लाइव न्यूज़ :

Uttarkashi Cloudburst Flash Floods: आखिर कौन सुनेगा उत्तरकाशी से उठी करुण पुकार?

By अभिषेक कुमार सिंह | Updated: August 7, 2025 05:16 IST

Uttarkashi Cloudburst Flash Floods: घर-मकान और होटल आदि संपत्तियों का नुकसान अलग से हुआ है. इस पर्वतीय राज्य में यह पहली ऐसी घटना नहीं है.

Open in App
ठळक मुद्देभीषण आपदा की चपेट में आकर जान गंवा बैठे होंगे. निपटने का कोई ठोस मैकेनिज्म नहीं तैयार किया है. प्राकृतिक आपदाओं को प्रायः टाला नहीं जा सकता.

Uttarkashi Cloudburst Flash Floods:  देवभूमि कहलाने वाला उत्तराखंड देश के उन उत्तर भारतीय राज्यों में से है, जहां मानसून के बादल सबसे ज्यादा बरसते हैं. पर इन्हीं बादलों से 5 अगस्त 2025 को इस राज्य के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में ऐसी तबाही हुई जिसकी कोई पूर्व चेतावनी उन्हें नहीं मिली थी. इस राज्य की प्रमुख चारधाम यात्रा मार्ग में पड़ने वाली हर्षिल घाटी के नजदीक स्थित इस गांव में कई होटल थे, जहां चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु अक्सर रुकते रहे हैं. आशंका है कि सैकड़ों लापता लोगों में से ज्यादातर बादल फटने से हुई इस भीषण आपदा की चपेट में आकर जान गंवा बैठे होंगे. घर-मकान और होटल आदि संपत्तियों का नुकसान अलग से हुआ है. इस पर्वतीय राज्य में यह पहली ऐसी घटना नहीं है,

लेकिन अतीत की घटनाओं को देखते हुए कहा जा सकता है कि हमारे देश ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का कोई ठोस मैकेनिज्म नहीं तैयार किया है. बाढ़, भूकंप, बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं को प्रायः टाला नहीं जा सकता, लेकिन उनका असर कम किया जा सकता है.

केदारनाथ में जून, 2013 को हुए भूस्खलन और भीषण बाढ़ में हुई कथित तौर पर 5 हजार मौतों के बाद माना गया था कि भविष्य में ऐसे सभी उपाय किए जाएंगे, जिनसे अव्वल तो ऐसी घटनाओं की पूर्व सूचना मिल जाए, साथ ही आपदा से होने वाले असर को न्यूनतम किया जा सके.

लेकिन केदारनाथ हादसे के 10 साल बाद उत्तरकाशी सुरंग हादसे ने साबित किया कि इस पर्वतीय राज्य को लगातार भीतर से कमजोर किया जा रहा है. इसके दुष्परिणाम कभी 41 मजदूरों को उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसने को मजबूर करते हैं, तो कभी जोशीमठ नाम का पूरा शहर ही अचानक धंसने लगता है.

दावा किया गया था कि जनवरी 2023 में जब जोशीमठ धंसना शुरू हुआ था तो इसके पीछे की असली वजह राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की तपोवन- विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना और हेलंग बायपास का निर्माण था.बारिश से प्रभावित रहने वाले राज्यों के तमाम ऊंचे-नीचे ढलान वाले पहाड़ी इलाकों को हमेशा ही भूस्खलन और बादल फटने की संभावित घटनाओं वाले क्षेत्रों में गिना जाना चाहिए.

यानी वहां बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के हालात कभी भी पैदा हो सकते हैं. ऐसे ज्यादातर इलाकों को संवेदनशील माना जाता रहा है. लेकिन यह सुनिश्चित करने की कोई गंभीर पहल नहीं हुई कि ऐसे इलाकों में कोई भी विकास कार्य संवेदनशील ढंग से किया जाए.

पर्यावरण से जुड़ी किसी भी त्रासदी का अपेक्षाकृत यह एक नया पहलू है कि जिन क्षेत्रों में हाल के दशकों में पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ी हैं, वहां प्रकृति के तेज क्षरण और नियम-कायदों की अनदेखी का सिलसिला शुरू हुआ है. जलवायु परिवर्तन की घटनाओं के कारण जिस प्रकार शहरों में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है,

लोगबाग सुकून पाने के लिए पर्वतीय इलाकों की तरफ भागने लगे हैं. खास तौर से छुट्टियां बिताने के लिए लोग पहाड़ी और ठंडे इलाकों को पसंद करते हैं. इन लोगों को ठहरने-खाने पीने की सुविधा देने वाले होमस्टे और रिसॉर्ट की संख्या में हाल के दशकों में कई गुना इजाफा हुआ है.

टॅग्स :उत्तराखण्डमौसमबाढ़मौसम रिपोर्टभारतीय मौसम विज्ञान विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतदिल्ली में बढ़ी ठंड?, नवंबर का सबसे ठंडा दिन रविवार, तापमान 24.3 डिग्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई