लाइव न्यूज़ :

शोभना जैन का ब्लॉग: पूरब के देशों से रिश्ते बढ़ाना आज के समय की मांग

By शोभना जैन | Updated: September 13, 2024 10:39 IST

ऐतिहासिक रूप से जुड़े दक्षिण पूर्व एशिया के दो अहम देशों की यह यात्रा इसलिए और भी अहम मानी जा रही है कि हाल के वर्षों में खाड़ी क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम के मद्देनजर ऐसा लग रहा था कि भारत का दक्षिण एशिया पर से ध्यान अपेक्षाकृत कुछ बंट रहा है. 

Open in App
ठळक मुद्दे ब्रुनेई दक्षिण चीन सागर में एक छोटा लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप है और भारत की एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण साझीदार है. पिछले 10 वर्षों में आसियान देशों के साथ भारत का व्यापार 65 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 120 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी चीन के लिए खासी चुनौतीपूर्ण है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की आसियान क्षेत्र स्थित सिंगापुर और ब्रुनेई यात्रा न केवल द्विपक्षीय संबंधों के लिए खासी अहम मानी जा रही है बल्कि इससे खास तौर पर क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए ‘आसियान’ की केंद्रीय भूमिका को और बल मिलेगा. 

ऐतिहासिक रूप से जुड़े दक्षिण पूर्व एशिया के दो अहम देशों की यह यात्रा इसलिए और भी अहम मानी जा रही है कि हाल के वर्षों में खाड़ी क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम के मद्देनजर ऐसा लग रहा था कि भारत का दक्षिण एशिया पर से ध्यान अपेक्षाकृत कुछ बंट रहा है. 

लेकिन पिछले दिनों  प्रधानमंत्री की सिंगापुर, ब्रुनेई यात्रा से इस तरह के स्पष्ट संकेत दिए गए कि खाड़ी के साथ-साथ दक्षिण पूर्व एशिया भारत के लिए न केवल उतना ही अहम है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समीकरणों के चलते रिश्तों की मजबूती आज की जरूरत भी है.

इसी पृष्ठभूमि में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के इस बयान से डिप्लोमेसी की बारीकियों को समझें जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि खाड़ी और दक्षिण एशिया क्षेत्र- दोनों ही भारत के लिए अहम हैं. प्रधानमंत्री मोदी की हाल की आसियान देशों की यात्रा इसी डिप्लोमेसी की सूचक मानी जा सकती है.

इसी पृष्ठभूमि में अगर दुनिया के अनेक देशों की तरह इस क्षेत्र में भी चीन की बढ़ती सक्रियता की बात करें तो इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी के पहले ब्रुनेई और फिर सिंगापुर दौरे से चीन की बेचैनी बढ़ गई है. 

अहम बात यह है कि  चीन की तरफ झुकाव वाले ब्रुनेई की प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों देशों द्वारा आर्थिक रिश्तों को और बढ़ाने के साथ रक्षा क्षेत्र सहित समुद्री सुरक्षा के अहम क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर  देने की सहमति से द्विपक्षीय सहयोग को नई गति मिल सकती है. ब्रुनेई दक्षिण चीन सागर में एक छोटा लेकिन रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप है और भारत की एक्ट ईस्ट नीति में महत्वपूर्ण साझीदार है. 

एक तरफ जहां अमेरिका के साथ मजबूत सामरिक रिश्ते रखने वाले ब्रुनेई के चीन के साथ आर्थिक रिश्ते लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं भारत के साथ उसका व्यापार घटा है, बावजूद इसके कि पिछले दशक में भारत का आसियान देशों के साथ व्यापार दोगुना बढ़ा है. पिछले 10 वर्षों में आसियान देशों के साथ भारत का व्यापार 65 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 120 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है. 

सामरिक दृष्टि से आसियान का केंद्र माने जाने वाले ब्रुनेई के साथ आर्थिक, सुरक्षा सहित इन सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में पहल कर कदम उठाए जाने चाहिए. दरअसल भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी चीन के लिए खासी चुनौतीपूर्ण है. चीन दक्षिण चीन क्षेत्र में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, वहां आए दिन नौवहन की निर्बाध गतिविधियों को बाधा पहुंचाता रहता है, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता पर खतरा मंडराता रहा है.  

टॅग्स :भारतनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनितिन नबीन की सफलता की अनकही कहानी

क्रिकेटINDW vs SLW, 5th T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, 5-0 से जीती श्रृंखला

भारतबीएमसी चुनाव 2026ः भाजपा में परिवारवाद?, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के भाई मकरंद, भाभी हर्षिता और चचेरी बहन गौरवी को टिकट?, इस वार्ड से प्रत्याशी?

भारतविधानसभा चुनाव 2026 से पहले बंगाल में कांग्रेस के साथ 'खेला'?, पीएम मोदी से मिले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी?

विश्वव्लादिमीर पुतिन के आवास पर 'हमले' की खबरों के बीच PM मोदी 'बेहद चिंतित' और 'भारी गुस्से में' ट्रंप

भारत अधिक खबरें

भारतनोएडा यातायात पुलिसः इन रास्ते पर जानें से बचिए, नए साल में प्रवेश बैन?, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को घर से निकलने से पहले देखिए गाइडलाइन

भारतगुरुग्राम यातायात पुलिसः नशे में वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने निलंबित, 5,400 पुलिसकर्मी तैनात, जानें गाइडलाइन

भारतUP: फूड प्वाइजनिंग से हुई 170 भेड़ों की मौत, सीएम योगी प्रति भेड़ 10 हजार मदद का किया ऐलान

भारतमुंबई महानगरपालिका चुनावः कांग्रेस ने दिया 62 सीट?, प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी को 20 सीट पर नहीं मिले उम्मीदवार, नामांकन दाखिल खत्म

भारतकौन हैं काम्या कार्तिकेयन?, 18 साल में रचा इतिहास