लाइव न्यूज़ :

सारंग थत्ते का ब्लॉग: चीन के साथ सीमा पर कब खत्म होगा गतिरोध?

By सारंग थत्ते | Updated: August 10, 2020 12:34 IST

टकराव की स्थिति को 90 दिनों से ज्यादा समय हो गया है. क्या चीन यह मानकर चल रहा है कि आपस की बातचीत के दौर चलते रहेंगे और दोनो देशों के सैनिक सितंबर के बाद से शुरू हो रहे ठंडे मौसम में भी 16000 फुट की ऊंचाई पर अपने अपने इलाकों में अलर्ट पर बने रहेंगे?

Open in App

भारत और चीन की उत्तरी और पूर्वी सीमा पर आपसी टकराव एवं नोकझोंक की स्थिति मई महीने की 5 और 6 तारीख को शुरू हुई लेकिन इस टकराहट का संपूर्ण हल अब तक नहीं आ पाया है. चीन ने मई महीने में इसी गलवान घाटी इलाके में अपने सैन्य अभ्यास की कार्रवाई भी की थी, जिसकी बदौलत इस इलाके में  बड़ी संख्या में चीनी सैनिक मौजूद हैं. फिलहाल 12-12 घंटे लंबी चली कोर कमांडर स्तर की वार्ता में आपसी विवाद को दूर करने और एकमत होने में समय लग रहा है. अब तक कोर कमांडर स्तर की वार्ता से कुछ हद तक आक्रामक रुख नरम जरूर हुआ है, लेकिन पूरी तरह से आग बुझी नहीं है.  

सेनाप्रमुख जनरल एम. एम. नरवणो हाल ही में पूर्वी कमान के दौरे पर गए थे. उन्होंने तेजपुर में सेना के उच्च अधिकारियों से की गई चर्चा में देश की उत्तर पूर्वी सीमा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.  फील्ड कमांडरों से विस्तार से बातचीत के बाद उन्होंने देश की सीमा पर तैनात सैनिक कमांडरों को आदेश दिए कि  वे किसी भी किस्म के बदलते हालात से निपटने के लिए पूरी तरह चौकस रहें.

इसके तुरंत बाद वे लखनऊ पहुंचे और यहां भी मध्य कमान के उच्च सैन्य कमांडरों से भारत चीन सीमा के मध्य क्षेत्र की तैयारी का अवलोकन किया. वायुसेना के उप प्रमुख हरजीत सिंह अरोरा ने भी लद्दाख के इलाके में भारतीय लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से लेह से दौलत बेग ओल्डी का दौरा किया है. गलवान घाटी में हुई भिड़ंत के बाद सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री ने भी उत्तरी लद्दाख का दौरा किया था. असम और अरुणाचल प्रदेश में मौजूद सेना की चार कोर को हाई अलर्ट पर रखागया है.

भारतीय सेना प्रमुख जनरल नरवणो ने अपने बयान में कहा था कि चीन के साथ इस किस्म के गतिरोध इसलिए उठ खड़े होते हैं क्योंकि दोनों देशों की आपसी सीमा की सही जानकारी और समझ में फर्क है और यह जमीन पर हलचल पैदा करती है. भारतीय सेना अपनी ओर से स्थापित सैन्य तरीके से इस किस्म के गतिरोध को दूर करने की भरसक कोशिश करती रही है.

इस सब के बीच एक अन्य पहलू ने भी सब का ध्यान आकर्षित किया है. मई माह में चीन द्वारा हमारे इलाके में घुसपैठ किए जाने का ब्योरा सेना मुख्यालय की वेबसाइट पर दर्शाया गया था. अभी हाल में इस संपूर्ण ब्योरे को हटाया गया है. क्यों? इसके जवाब में अब तक कोई खुलासा नहीं मिला है. क्या हम यह चीन को दिखाना चाहते हैं कि कागजों पर भी हम चीनी सेना की हरकत को पीछे ले रहे हैं? अब चीन की मई माह की हरकत को सीमा उल्लंघन नाम दिया जा रहा है. पहले हमने इसे घुसपैठ नाम दिया था. मई की घुसपैठ को उल्लंघन नाम दिया जाना थोड़ा अजीब और विस्मयकारी है. आखिर उस संपूर्ण दस्तावेज को हटाने के पीछे भारत सरकार की क्या मंशा थी, यह रक्षा मंत्रलय ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है.

टकराव की स्थिति को 90 दिनों से ज्यादा समय हो गया है. क्या चीन यह मानकर चल रहा है कि आपस की बातचीत के दौर चलते रहेंगे और दोनो देशों के सैनिक सितंबर के बाद से शुरू हो रहे ठंडे मौसम में भी 16000 फुट की ऊंचाई पर अपने अपने इलाकों में अलर्ट पर बने रहेंगे? क्या यह लड़ाई की तैयारी लंबी नहीं होगी? इसका हल जल्द से जल्द निकालना जरूरी है, पर कैसे? दोनों देश के नेताओं का आमने-सामने  मिलना नामुमकिन है. शायद वीडियो कांफ्रेंस  से कोई मिलाप हो भी - पर क्या चाय पर दोबारा चर्चा करने के लिए दोनों देशों के प्रमुख एक दूसरे के सामने आएंगे? यह यक्ष प्रश्न है - लेकिन इसका हल खोजना जरूरी है, क्योंकि एक छोटी सी चिंगारी भी दोनों देशों को युद्ध की पराकाष्ठा तक ले जा सकती है.

टॅग्स :लद्दाखचीनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHoliday Calendar 2026: कब होगी त्योहारों की छुट्टी और कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए साल 2026 की पूरी अवकाश सूची

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारतलियोनेल मेस्सी को अपने इंडिया टूर के लिए कितने पैसे मिले? ऑर्गनाइज़र ने खर्च का दिया ब्यौरा

क्रिकेटU19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने रचा इतिहास, यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

क्रिकेटIND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हेनिल पटेल ने हमजा ज़हूर को आउट करने के बाद दिखाया अपना आक्रामक अंदाज, Video

भारत अधिक खबरें

भारतबांग्लादेश में हिन्दू युवा के साथ हुई हिंसा के लिए बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेवार, कहा- भारत की शांति में खलल पैदा करना चाहता है

भारतUP Govt Budget 2025: योगी सरकार लायी ₹24496.98 करोड़ का अनुपूरक बजट, राज्य के बजट का आकार बढ़कर ₹8,65,079.31 करोड़ हुआ

भारतजम्मू-कश्मीर: बढ़ती सर्दी में खतरा बढ़ा, पहाड़ों से उतरते आतंकी और सीमा पार की साजिशें चिंता का कारण बनीं

भारतभाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंच रहे हैं नितिन नवीन, पार्टी ने की स्वागत की भव्य तैयारी

भारतVIDEO: रायबरेली में सिगरेट लेने के लिए लोको पायलट ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन? 10 म‍िनट तक क्रॉस‍िंग पर लगा रहा जाम