लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: केन-बेतवा नदी को जोड़ने के गणित में घाटे का नतीजा

By पंकज चतुर्वेदी | Updated: January 3, 2025 06:44 IST

दोनों नदियां लगभग समानांतर एक ही इलाके से गुजरती हुई उत्तर प्रदेश  में जाकर यमुना में मिल जाती हैं.

Open in App

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना को मूर्त रूप देने के प्रारब्ध में. इसके लिए चुना गया देश का वह हिस्सा जो सदियों से उपेक्षित, पिछड़ा और प्यास-पलायन के कारण कुख्यात रहा. 44 हजार करोड़ से अधिक का व्यय और आठ साल का समय. एकबारगी लगता है कि किन्हीं दो बहती नदियों को बस जोड़ दिया जाएगा ताकि कम पानी वाली नदी भी सदानीरा हो जाए.

असल में हो यह रहा है कि छतरपुर और पन्ना जिले की सीमा पर दौधन में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा बांध बनाया जाएगा. इस बांध की जल एकत्र करने की क्षमता होगी 2853 मिलियन क्यूबिक मीटर. योजना यह है कि यहां एकत्र  केन नदी के ‘अतिरिक्त पानी’ को  दौधन बांध से 221 किमी लंबी लिंक नहर के माध्यम से बेतवा नदी में डाल दिया जाएगा. कुल मिलाकर  यह उस केन नदी के जल का बंटवारा है जो हर बरसात में उफनती तो है लेकिन साल में छह महीने इसमें घुटनों पानी भी नहीं रहता.

यह भी समझना होगा कि बाढ़ हर समय तबाही ही नहीं लाती. बाढ़ नदी के अच्छे स्वास्थ्य के साथ उसके आसपास बसे गांव कस्बों की समृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त करती है. इसी जल विस्तार के कारण यहां घने जंगल हैं जो देश में सबसे अधिक बाघों के लिए सुरक्षित स्थान हैं. बाघ अकेले तो जी नहीं सकता, उसके भोजन के लिए जरूरी लाखों-लाख जानवरों का भी यह आश्रय है. इस समूचे इलाके में आदिवासियों की बस्तियां हैं और उनके जीवकोपार्जन का साधन- तेंदूपत्ता, महुआ, चिरोंजी के साथ-साथ सागवान के घने जंगल इसी बाढ़ की देन हैं.

देश की सूखी नदियों को सदानीरा नदियों से जोड़ने की बात लगभग आजादी के समय से ही शुरू हो गई थी. प्रख्यात वैज्ञानिक-इंजीनियर  सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैय्या ने इस पर बाकायदा शोध पत्र प्रस्तुत किया था. उन दिनों पेड़ को उजाड़ने से सभी डरते थे. सो पर्यावरण को नुकसान, बेहद खर्चीली और अपेक्षित नतीजे न मिलने के डर से ऐसी परियोजनाओं पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया. जब देश में विकास के आंकड़ों का आकलन सीमेंट-लोहे की खपत और उत्पादन से आंकने का दौर आया तो अरबों-खरबों की परियोजनाओं के झिलमिलाते सपने दिखाने में सरकारें होड़ करने लगीं.

नदियों का पानी समुद्र में न जाए, बारिश में लबालब होती नदियों को गांव-खेतों में घुसने के बजाय ऐसे स्थानों की ओर मोड़ दिया जाए जहां इसे बहाव मिले तथा जरूरत पर इसके पानी को इस्तेमाल किया जा सके- इस मूल भावना को लेकर नदियों को जोड़ने के पक्ष में तर्क दिए जाते रहे हैं.

लेकिन यह विडंबना है कि केन-बेतवा के मामले में तो ‘नंगा नहाए क्या और निचोड़े क्या’ की लोकोक्ति सटीक बैठती है. केन और बेतवा दोनों का ही उद्गम स्थल मध्यप्रदेश में है. दोनों नदियां लगभग समानांतर एक ही इलाके से गुजरती हुई उत्तर प्रदेश  में जाकर यमुना में मिल जाती हैं. जाहिर है कि जब केन के जल ग्रहण क्षेत्र में अल्प वर्ष या सूखे का प्रकोप होगा तो बेतवा की हालत भी ऐसी ही होगी.

टॅग्स :River Tissue Culture CenterभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें