लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: मतदान के आंकड़ों की उपलब्धता में देरी पर उठते सवाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 13, 2024 09:53 IST

यहां तक कि विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिख डाला, जिसमें चुनाव के मतदान को लेकर आंकड़ों में परिवर्तन पर बड़ा सवाल उठाया गया है.

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा.इस बार मतदान अधिक कराए जाने को लेकर और बेहतर प्रयास किए गए हैं.इस बार आंकड़े जारी करना और प्रारंभिक तथा अंतिम आंकड़ों में परिवर्तन आना शक की गुंजाइश को पैदा कर रहा है. 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को होगा. इस बार मतदान अधिक कराए जाने को लेकर और बेहतर प्रयास किए गए हैं. यद्यपि पिछले तीन चरणों में सरकारी कोशिशों के बावजूद अपेक्षा अनुरूप मतदान नहीं हुआ, जिसको लेकर अनेक प्रकार के कारण गिनाए गए. हालांकि बात जब आंकड़ों तक पहुंची तो मतदान के आंकड़ों को लेकर भी कई बातें आरंभ हो गईं. 

यहां तक कि विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिख डाला, जिसमें चुनाव के मतदान को लेकर आंकड़ों में परिवर्तन पर बड़ा सवाल उठाया गया है.

दरअसल 30 अप्रैल को जारी आंकड़ों में चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में 102 संसदीय सीटों पर 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 88 सीटों पर 66.71 प्रतिशत वोट पड़े. मगर 19 अप्रैल की शाम चुनाव आयोग ने बताया था कि शाम सात बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. 26 अप्रैल को चुनाव आयोग ने बताया था कि उस दिन शाम सात बजे तक 88 संसदीय क्षेत्रों में हुए मतदान में करीब 61 प्रतिशत मत पड़े. 

कुछ जानकारों का कहना है कि मतदान के दिन शाम तक चुनाव आयोग एक मोटा आंकड़ा जारी करता है जिसे अधिक सूचना आने के बाद परिवर्तित किया जाता है और फिर अगले कुछ घंटों में मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया जाता है. इस बार आंकड़े जारी करना और प्रारंभिक तथा अंतिम आंकड़ों में परिवर्तन आना शक की गुंजाइश को पैदा कर रहा है. 

इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में बाधा डालने के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फटकार लगाई है. मगर मत-पत्र से वोटिंग मशीन और इंटरनेट की तेजी आने से आंकड़ों के आदान-प्रदान में कहां बाधा पैदा हो रही है, इस बात का कोई खुलासा नहीं हो रहा है. चुनाव के पूर्व अधिकारी इस बात को मानते हैं कि एक बार मतदान समाप्त हो जाने के बाद आंकड़ों में परिवर्तन संभव नहीं है, हालांकि वह सभी आंकड़ों को एकत्र करने के बाद की स्थिति है. फिर भी सभी आंकड़ों को एकत्र करने में समय नहीं लगना चाहिए. 

यह कहीं न कहीं आयोग के कार्य करने की गति में समस्या का संकेत भी है. इसलिए पूरी बात चुनाव आयोग के पाले में ही जाती है. आधुनिक तकनीकी के दौर में तकनीकी गड़बड़ियों को भी सहजता से स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए चुनाव आयोग पर उठते सवालों का उसे जवाब देना होगा. एक संवैधानिक संस्थान होने के नाते सवालों का जवाब देना उसकी नैतिक जिम्मेदारी है. 

उसे लोगों का समाधान करना आवश्यक है. कुछ पत्रकारों के संगठन ने भी समय पर आंकड़ों की मांग की है, जिसका आधार पिछले चुनाव हैं. यदि कुछ सवालों से चुनाव आयोग की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल खड़ा होता है तो उसे पलटवार करने की बजाय सभी शंकाओं का समाधान करना चाहिए, क्योंकि उसका समय पर मिला संदेश ही मतदाता के मन तक पहुंच पाएगा और उसके मन में संतुष्टि का भाव जगा पाएगा.

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024भारत
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व'अगर भारत ने बांग्लादेश की तरफ बुरी नज़र से देखने की हिम्मत की...': पाकिस्तानी लीडर की युद्ध की धमकी, VIDEO

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

विश्व'हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी': भारत-पाक संघर्ष पर पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर

भारतHoliday Calendar 2026: कब होगी त्योहारों की छुट्टी और कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए साल 2026 की पूरी अवकाश सूची

क्रिकेटIND vs PAK, FINAL: अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन बना पाकिस्तान, फाइनल में भारत को 191 रनों से हराया

भारत अधिक खबरें

भारतAssam Violence: मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद, सेना का फ्लैग मार्च, असम के कार्बी जिले में क्यों भड़की हिंसा; जानें अपडेट

भारतमहाराष्ट्र नगर परिषद-नगर पंचायत चुनावः भाजपा को 2431, शिवसेना को 1025 और राकांपा को 966 सीट, महायुति गठबंधन ने 4,422 सीट पर किया कब्जा, जानें कांग्रेस-आप-बसपा का हाल

भारतनए साल से पहले बिहार में 31 आईपीएस को पदोन्नति और गुजरात में  26 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार