लाइव न्यूज़ :

शोभना जैन का ब्लॉग: लाइब्रेरी मजाक नहीं विकास की राह है 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 12, 2019 20:54 IST

 एक पूर्व राजनयिक के अनुसार भारत वहां कई बड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरा कर रहा है, साथ ही अफगानिस्तान में लोगों की जरूरतों के  अनुरूप  सामुदायिक विकास कार्यक्र मों को लागू कर रहा है।

Open in App

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रम्प  भले ही अफगानिस्तान में भारत के लाइब्रेरी बनाने की बात पर या यूं कहें कि वहां भारत के विकास कार्यो की भूमिका को लेकर प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी  पर  तंज कसें, लेकिन अब यह इबारत साफ है कि अमेरिका 18 वर्ष के ‘अनिर्णायक अफगानिस्तान गृह युद्ध’ के बाद अंतत: आफगानिस्तान से अपनी  फौज  हटा रहा है। इस  तंज के जरिए ट्रम्प संकेत देते लगते हैं कि अफगानिस्तान में हालात सामान्य करने के लिए भारत के साथ रूस और पाकिस्तान जैसी क्षेत्नीय ताकतें अधिक सक्रिय भूमिका निभाएं। 

सितंबर 2001 में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, कनाडा सहित नाटो के अनेक देशों के अमेरिकी नेतृत्व वाले साझा सुरक्षाबलों के गठबंधन ने अफगानिस्तान में तालिबान की उग्रपंथी सत्ता को उखाड़ फेंका  था। धीरे-धीरे गठबंधन देशों की फौज वहां से हटती गई। दरअसल अब अमेरिका भी वहां से अपना हाथ खींचना चाहता है, अपनी फौज वहां से  हटाना  चाहता  है और धीरे-धीरे हटा भी रहा है। अफगानिस्तान में घटनाक्रम तेजी से घूम रहा है, तालिबानी आतंकी हिंसा थम नहीं रही है। सवाल उठ रहे हैं कि अमेरिकी फौज हट जाने की स्थिति में क्षेत्न की सुरक्षा पर क्या असर पड़ेगा, पाकिस्तान का क्या रुख रहेगा? भारत किस तरह से इस बदलती स्थिति के लिए तैयार होगा? 

भारत और अफगानिस्तान के बीच प्रगाढ़ रिश्ते हैं और वहां की स्थिति के बारे में दोनों के बीच निकट विचार-विमर्श चलता है। इसी के चलते अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ। हमदुल्ला मोहिब ने इसी हफ्ते भारत आ कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्र म के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया। गौर करने लायक बात यह है कि संभवत: विकास कार्यो से ज्यादा भारत की अधिक सक्रिय भूमिका की मंशा पाले ही ट्रम्प ने तंज कसा कि ‘मैं आश्चर्य में हूं कि आफगानिस्तान में  लाइब्रेरी का कौन उपयोग करेगा।’ भारत  वर्ष 2001 से अब तक अफगानिस्तान को तीन अरब डॉलर से अधिक की मदद मुहैया करा चुका है। इन प्रोजेक्ट्स में अफगान संसद के भवन निर्माण के अलावा दूरसंचार, अस्पताल, शिक्षा सहित  विभिन्न क्षेत्नों में  पुनर्निर्माण से लेकर  अन्य अनेक विकास योजनाएं चल रही हैं। हर साल एक हजार अफगानी बच्चों को भारत में स्कॉलरशिप दी जाएगी। बड़ी तादाद में अफगान नागरिक भारत में चिकित्सा कराने के लिए आते हैं।

 एक पूर्व राजनयिक के अनुसार भारत वहां कई बड़ी निर्माण परियोजनाओं को पूरा कर रहा है, साथ ही अफगानिस्तान में लोगों की जरूरतों के  अनुरूप  सामुदायिक विकास कार्यक्र मों को लागू कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का सहयोग देश को आर्थिक रूप से समृद्ध और स्थिर करने के लिए जारी रहेगा। अफगानिस्तान को बदलने में विकास संबंधी सहयोग बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपअमेरिकाअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNew Year 2026: किस देश में सबसे पहले मनाया जाता है नये साल का जश्न? जानें सबसे आखिरी में कौन सा देश नए साल का करता है स्वागत

विश्वअमेरिका ने नाइजीरिया में ISIS आतंकियों पर गिराए बम, जानिए ट्रंप ने क्यों दिए एयरस्ट्राइक के आदेश

विश्वहोंडुरास में ट्रंप समर्थित उम्मीदवार नासरी अस्फुरा ने मारी बाजी, 4 बार के उम्मीदवार साल्वाडोर नसराला को करीबी मुकाबले में हराया

पूजा पाठसांता क्लॉज: लाल कोट में छिपा करुणा का अग्रदूत

विश्वअप्रवासियों को भगाने के लिए साम, दाम, दंड, भेद सब अपना रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

भारत अधिक खबरें

भारतमुजफ्फरपुरः कड़ाके की ठंड, 1 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद, झारखंड के 7 जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट

भारतबीएमसी चुनाव 2026ः कुल 227 सीट?, भाजपा 128 और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी, शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी

भारतकांग्रेस, राष्ट्रीय समाज पक्ष, आरपीआई 165 और वीबीए 62 सीट पर चुनाव लड़ेगी, 227 सीटों पर बंटवारा, शरद पवार-उद्धव ठाकरे से अलग राहुल गांधी

भारतबिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुर्सी से बेदखल करने की तैयारी?, रालोमो में बगावत, उपेंद्र कुशवाहा से नाराज 4 में से 3 विधायक, राजद-भाजपा में वार?

भारतकांग्रेस के 140वें स्थापना दिवसः हमारी शक्ति भले ही कम हुई, हमारा हौसला अब भी बुलंद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-किसी से समझौता नहीं किया