लाइव न्यूज़ :

रमेश ठाकुर का ब्लॉग: जेएनयू में आंदोलनों की आग में न झुलसे शिक्षा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 14, 2019 07:17 IST

दिल्ली स्थित जेएनयू में समूचे हिंदुस्तान से गरीब तबके और स्कॉलरशिप प्राप्त छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. कम से कम 40 फीसदी छात्र ऐसे होते हैं जो बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. उनकी चिंता यही थी कि बढ़ी हुई फीस को वह कैसे चुका पाएंगे.

Open in App

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू किसी न किसी रूप में हमेशा चर्चा में रहती है. इस वक्त भी चर्चा में है. इस बार बाहरी मसले को लेकर नहीं, बल्कि अंदरूनी मसले को लेकर चर्चा में है. सर्वविदित है कि जेएनयू को वाम विचारधारा से प्रेरित गढ़ माना जाता है. इसलिए दो असामान्य विचारधाराओं के बीच टकराव होता ही रहता है. कॉलेज परिसर में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का हंगामा इस कदर बढ़ा कि छात्र-पुलिस आपस में भिड़ते देखे गए.

हालांकि छात्रों के आंदोलन के बाद जेएनयू प्रशासन द्वारा फीस वृद्धि को आंशिक रूप से वापस लेने की खबर है, लेकिन छात्रों की आपत्ति को समझना जरूरी है कि वे आखिर विरोध किस बात का कर रहे थे. दरअसल, कॉलेज में लागू ताजा नियमों के अनुसार होस्टल की फीस में बड़ा फेरबदल किया गया. पहले होस्टल के डबल सीटर कमरे का भाड़ा मात्र दस रुपए हुआ करता था जो सालों से चला आ रहा था. उसे तीन सौ रुपए कर दिया गया. इसके अलावा सिंगल कमरे का किराया पहले बीस रुपए था जिसे बढ़ाकर छह सौ कर दिया गया. छात्र संगठनों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन ने बिना छात्र यूनियन को सूचित किए वृद्वि की है.  

गौरतलब है कि उम्दा स्तर की शिक्षा के लिहाज से जेएनयू का आज भी कोई सानी नहीं है. मेधावियों को ही प्रवेश मिलता है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी यहां से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भारत का डंका बजा रहे हैं. कमरों के भाड़े के अलावा वन टाइम मेस सिक्योरिटी फीस में दूनी से ज्यादा वृद्धि की गई. पहले 5500 रुपए थी, जो 12000 हजार कर दी गई. साथ ही छात्रों के रहन-सहन को लेकर भी नियमों में बदलाव किया गया.

दिल्ली स्थित जेएनयू में समूचे हिंदुस्तान से गरीब तबके और स्कॉलरशिप प्राप्त छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं. कम से कम 40 फीसदी छात्र ऐसे होते हैं जो बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. उनकी चिंता यही थी कि बढ़ी हुई फीस को वह कैसे चुका पाएंगे. जेएनयू में 11 नवंबर को दीक्षांत समारोह था जिसमें भाग लेने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी पहुंचे. उन्हें देखकर छात्र और उग्र हो गए. छात्रों ने मंत्री के निकलने के सभी रास्तों को अवरुद्ध कर दिया. 

इस कारण कई घंटों तक एचआरडी मंत्री आडिटोरियम में ही फंसे रहे.  इसके अलावा दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल होने के लिए पहुंचे, उनको भी छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा. उनको भी छात्रों ने घेर लिया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनको किसी तरह वहां से बाहर निकाला और वह दीक्षांत समारोह से निकल गए. जेएनयू में आंदोलनों का असर शिक्षा पर नहीं पड़ना चाहिए.

टॅग्स :जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi Riots Case: उमर खालिद को बहन की शादी में शामिल होने के लिए 2 हफ़्ते की अंतरिम ज़मानत मिली

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतJNU Student Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी, 4 नवंबर को मतदान, जानें चुनाव से संबंधित प्रमुख तारीखें

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा