लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: मणिपुर का फिर से हिंसा की आग में झुलसना चिंताजनक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 12, 2024 10:41 IST

Open in App
ठळक मुद्देलगभग एक साल तक हिंसा की आग में जलने के बाद मणिपुर में जब शांति आई तो लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा.पिछले 7 दिनों की हिंसा में ही 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 से ज्यादा घायल हुए हैं. चिंता इस बात से और बढ़ जाती है कि इस बार पिछले हफ्तेभर से ड्रोन और मिसाइल से भी हमले किए जा रहे हैं.  

लगभग एक साल तक हिंसा की आग में जलने के बाद मणिपुर में जब शांति आई तो लगा कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन कुछ महीनों की शांति के बाद एक बार फिर से वहां हिंसा भड़क उठी है, जो गहरी चिंता का विषय है. पिछले 7 दिनों की हिंसा में ही 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 से ज्यादा घायल हुए हैं. चिंता इस बात से और बढ़ जाती है कि इस बार पिछले हफ्तेभर से ड्रोन और मिसाइल से भी हमले किए जा रहे हैं.  

मंगलवार को राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ झड़प होने पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे. ये छात्र राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और सुरक्षा सलाहकार को पद से हटाने की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए राजभवन की ओर निकले थे. 

पिछले साल मई में शुरू हुए दो जनजातीय गुटों में संघर्ष के कारण 200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और 40 हजार से अधिक लोग अभी भी बेघर हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि मुख्यमंत्री की लीक ऑडियो क्लिप और ड्रोन से किए गए हमलों के कारण हिंसा की दूसरी लहर शुरू हुई है. दरअसल 6 अगस्त को कुकी छात्र संगठन (केएसओ) ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था. 

केएसओ ने दावा किया कि मुख्यमंत्री की मिलीभगत के कारण कुकी समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया. यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में सर्कुलेट हुई और इसके बाद चुराचांदपुर तथा कांगपोकपी जिलों में छात्र संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया. 

उधर गांवों पर ड्रोन से हो रहे हमलों से मणिपुर में हालात और खराब हुए हैं. एक सितंबर को संदिग्ध आतंकवादियों ने इम्फाल पश्चिम जिले के गांवों पर ड्रोन से विस्फोटक गिराए, जिससे दो ग्रामीणों की मौत हो गई.  दो सितंबर को एक दूसरे ड्रोन हमले में सुरक्षा बलों के तीन बंकर क्षतिग्रस्त हो गए. 6 सितंबर को संदिग्ध आतंकवादियों ने बिष्णुपुर में रॉकेट हमले किए. 

7 सितंबर को जिरीबाम में गोलीबारी में छह और लोग मारे गए, जिसके बाद सरकार को निगरानी के लिए सेना के हेलिकॉप्टर तैनात करने पड़े. जहां तक ड्रोन और रॉकेट हमले की बात है, निश्चित रूप से सरकार को इससे कड़ाई से निपटना चाहिए और यह पता लगाया जाना चाहिए कि उपद्रवी तत्वों को ऐसी चीजें कहां से हासिल हो रही हैं. 

इस अशांति का फायदा उग्रवादी न उठा ले जाएं, इसका ध्यान तो रखना ही होगा, लेकिन दोनों संघर्षरत समूहों- कुकी और मैतेई समुदाय के बीच बातचीत के जरिये विश्वास का वातावरण कायम करना भी बेहद आवश्यक है. दुनिया के स्तर पर हम भयावह संघर्ष देख रहे हैं और अपने देश की इस नीति को बार-बार दोहरा भी रहे हैं कि हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, सारे मुद्दों को बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जाना चाहिए. 

देश के आंतरिक मामलों में भी हमें इसी नीति को लागू करना चाहिए. ऐसे लोगों को आगे करना चाहिए जो बातचीत के जरिये मामलों को सुलझाने की क्षमता रखते हों. जो देश को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखते हों, उनके खिलाफ बल प्रयोग तो ठीक है लेकिन बात जहां आपसी झगड़े की हो, वहां परस्पर बातचीत और विश्वास बहाली ही समाधान का सर्वश्रेष्ठ उपाय है.

टॅग्स :मणिपुरManipur Police
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

भारतदो साल पहले भड़की जातीय हिंसा के बाद 20 नवंबर को पहली बार मणिपुर जा रहे संघ प्रमुख मोहन भागवत, 3 दिन रहेंगे, नागरिकों, उद्यमियों और आदिवासी समुदाय से बातचीत करेंगे

भारतPM Modi in Manipur: विकास से मणिपुर के आंसू पोंछने की कोशिश, 7000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन

भारतHeavy Rain in Manipur: मणिपुर में भारी बारिश से भूस्खलन, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई