गुजरात में आम आदमी पार्टी से किसे नुकसान...कांग्रेस को या बीजेपी को?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: October 16, 2022 11:59 AM2022-10-16T11:59:23+5:302022-10-16T12:02:01+5:30

ज्यादातर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के लिए गुजरात में सरकार बनाना बेहद मुश्किल है. 'आप' की रणनीति पर नजर डालें, तो उसका सियासी हमला बीजेपी के वोट बैंक पर है.

Gujarat assembly election 2022 Who is on loss after Aam Aadmi Party in campaign Gujarat, Congress or BJP | गुजरात में आम आदमी पार्टी से किसे नुकसान...कांग्रेस को या बीजेपी को?

गुजरात में आम आदमी पार्टी से किस पार्टी को ज्यादा नुकसान?

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्दी ही संभव है, लेकिन सियासी चर्चाएं गर्म हैं. गुजरात में हुए पिछले विधानसभा चुनाव और इस विधानसभा चुनाव के बीच दो बड़े बदलाव आए हैं, एक- अच्छे दिन के सपने ढेर हो चुके हैं. दूसरा- आम आदमी पार्टी सक्रिय है और चुनाव को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रही है.

राजनीतिक जानकारों के सामने बड़ा सवाल है कि 'आप' की प्रभावी मौजूदगी से किसका नुकसान होगा, बीजेपी का या कांग्रेस का? 'आप' की रणनीति पर नजर डालें, तो उसका सियासी हमला बीजेपी के वोट बैंक पर है. 'आप' गुजरात में मुस्लिमों के पक्ष के किसी भी मुद्दे पर नहीं बोल रही है, तो बीजेपी हिन्दुओं के मुद्दों पर 'आप' को दूर करने की कोशिश कर रही है, वजह?

'आप' की नजर विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा लोकसभा चुनाव 2024 पर है, वह जानती है कि कांग्रेस के वोट के दम पर न तो गुजरात की सत्ता हासिल की जा सकती है और न ही लोकसभा की सीटें जीती जा सकती हैं, उल्टे कांग्रेस के वोट टूटे तो बीजेपी और मजबूत हो जाएगी!

'आप' यह भी जानती है कि बीजेपी से कितने ही नाराज हों, बीजेपी के कट्टर समर्थक कांग्रेस को वोट नहीं देंगे, लेकिन कांग्रेस के अलावा किसी अन्य विकल्प पर ध्यान दे सकते हैं, मतलब...बीजेपी वोट बैंक में 'आप' के लिए बेहतर संभावनाएं हैं.

सियासी संभावना यह है कि- आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के वोट को ज्यादा नुकसान पहुंचाया, तो बीजेपी फिर से सत्ता में होगी, बीजेपी के वोट को काटा, तो कांग्रेस सत्ता में होगी और यदि बीजेपी-कांग्रेस, दोनों के वोटों का नुकसान पहुंचाया, तो त्रिशंकु सरकार होगी, लेकिन ज्यादातर लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी के लिए तो सरकार बनाना बेहद मुश्किल है!

Web Title: Gujarat assembly election 2022 Who is on loss after Aam Aadmi Party in campaign Gujarat, Congress or BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे