लाइव न्यूज़ :

संपादकीयः आतंक को पनाह देने वालों को अलग-थलग किया जाए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 16, 2019 06:07 IST

जरूरत इस बात की है कि पाकिस्तान को हर तरह से अलग-थलग कर दिया जाए.

Open in App

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पूरा देश गम और गुस्से में है. पाकिस्तान की जमीन से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की इस कायराना हरकत के बाद अब बेहद कड़ी कार्रवाई करने का वक्त है. जरूरत इस बात की है कि पाकिस्तान को हर तरह से अलग-थलग कर दिया जाए. हालांकि भारत लगातार इसकी कोशिश करता रहा है, समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाता रहा है, लेकिन इस कोशिश में अब तक बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी है. 

वजह यह है कि चीन, सऊदी अरब और अमेरिका इसमें अक्सर रोड़ा बनकर सामने आते रहे हैं. पूरी दुनिया को पता है कि जैश का सरगना कुख्यात आतंकी मसूद अजहर पाकिस्तान में मौजूद है और बेखौफ होकर अपना एजेंडा चला रहा है. आतंकियों को तैयार करने के लिए कई ठिकानों पर उसके प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं, जहां लड़ाकों को भारत में हमले करने की ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बावजूद उसे वैश्विक आतंकी घोषित नहीं किया जा सका है. 

भारत सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित कराने की कोशिशों पर चीन ने वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर बार-बार रोड़ा अटकाया है. लेकिन अब आतंक और उसकी पनाहगाहों के साथ ‘जैसे को तैसा’ का व्यवहार किए जाने का वक्त है. भारत को बहुत व्यापक तरीके से, आक्रामक अंदाज में इस मुद्दे पर काम करने की जरूरत है. एक बात साफ हो चुकी है कि पाकिस्तान में न तो उतना दमखम है और न ही उसकी इतनी हैसियत है कि वह भारत से आमने-सामने दो-दो हाथ कर सके. 

इसी वजह से वह कायरतापूर्ण हरकतें कर रहा है और पीछे से छिपकर आतंकियों के जरिये वार कर रहा है. देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ फूटे गुस्से के बीच सरकार ने पड़ोसी देश से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट देते हुए उसे समय और स्थान चुनने की इजाजत दे दी है. 

साफ है कि अब  तीखे और त्वरित प्रहार करने की जरूरत है. पूरे देशवासियों की एक ही इच्छा है कि पाकिस्तान को उसकी कायरतापूर्ण हरकतों के लिए ऐसा सबक सिखाया जाए कि वह भविष्य में सपने में भी भारत की ओर आंख उठाने की हिम्मत न कर सके. आज पूरे देश को एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े रहने की जरूरत है. 

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलासीआरपीएफ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

ज़रा हटकेBengaluru Airport: शख्स ने एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, CISF जवानों की फुर्ती से हमलावर की कोशिश की नाकाम

भारतसीएपीएफ की 350-400 कंपनियों के साथ बिहार पुलिस की तैनाती?, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोग सख्त, तारीखों की घोषणा जल्द, 3 चरण में मतदान होने की संभावना

भारतलेह हिंसाः धारा 163 लागू, 90  घायल, एलजी गुप्ता ने कहा-पीछे बहुत बड़ी साजिश, लोग बाहर से आए थे, CRPF और पुलिस की गाड़ियों को जलाया, वीडियो

भारत'राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे': CRPF ने विदेश यात्राओं का हवाला दिया

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट