लाइव न्यूज़ :

Delhi Chunav Parinam 2025: धर्म के आधार पर नहीं की जानी चाहिए चुनावी राजनीति

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: February 14, 2025 05:49 IST

Delhi Chunav Parinam 2025: चुनाव जीतने वाले नेताओं का कर्तव्य बनता है कि वह अपने मतदाता को आश्वस्त करें. ऐसी ही एक आश्वस्ति मुस्तफाबाद चुनाव-क्षेत्र के विजयी भाजपा उम्मीदवार ने बड़े जोर-शोर से दुहराई है.

Open in App
ठळक मुद्देमुस्तफाबाद में मुसलमान 42 प्रतिशत हैं और हिंदू 58 प्रतिशत!नवनिर्वाचित नेताजी का यह तर्क परेशान करने वाला है.‘मुसलमानी नाम’ से यह शिकायत समझ नहीं आती.

Delhi Chunav Parinam 2025: राजधानी दिल्ली के मतदाताओं ने इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने से इनकार कर दिया है. भारी बहुमत के साथ जीत हुई है भाजपा की. जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के हर छोटे-बड़े नेता ने चुनाव पूर्व मतदाताओं को दी गई गारंटियों को पूरा करने का आश्वासन दुहराया है. चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे होने भी चाहिए. ऐसे में चुनाव जीतने वाले नेताओं का कर्तव्य बनता है कि वह अपने मतदाता को आश्वस्त करें. ऐसी ही एक आश्वस्ति मुस्तफाबाद चुनाव-क्षेत्र के विजयी भाजपा उम्मीदवार ने बड़े जोर-शोर से दुहराई है.

उन्होंने वादा किया था यदि वे चुनाव जीत गए तो इलाके का नाम मुस्तफाबाद नहीं रहने देंगे. उनका कहना है कि वह हर कीमत पर अपना वादा पूरा करेंगे-यानी अपने चुनाव-क्षेत्र का नाम बदलवाएंगे. उन्होंने मुस्तफाबाद का नया नाम भी बता दिया है- शिवपुरी या शिवविहार. इलाके को शिव से जुड़ा नाम देने की कोई वजह तो उन्होंने नहीं बताई, पर यह जरूर कहा है कि “यदि इलाके के हिंदुओं की संख्या इतनी ज्यादा है तो नाम मुस्तफाबाद यानी मुसलमान के नाम पर क्यों है?” बताया जा रहा है कि मुस्तफाबाद में मुसलमान 42 प्रतिशत हैं और हिंदू 58 प्रतिशत!

इसके साथ ही विजयी उम्मीदवार ने यह कहना भी जरूरी समझा है कि इलाके का यह नाम “बहुसंख्यकों को डराता है” उनका कहना यह भी है कि इलाके के कुछ हिस्सों में जाते हुए लोग (पढ़िए हिंदू) डरते हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि मुसलमानी नाम होने के कारण क्षेत्र का अपेक्षित विकास भी नहीं हो पा रहा! नवनिर्वाचित नेताजी का यह तर्क परेशान करने वाला है.

पता नहीं यह नाम क्यों रखा गया था, पर अब नाम बदलने के लिए जो तर्क दिया जा रहा है वह परेशान करने वाला है. तर्क दिया जा रहा है कि इस नाम के कारण यहां आने-रहने में लोग डरते हैं. डर के मारे बच्चियां यहां के कुछ रास्तों से स्कूल नहीं जातीं. लोग व्यापार-व्यवसाय के लिए भी इस नाम के कारण बिदकते हैं. ‘मुसलमानी नाम’ से यह शिकायत समझ नहीं आती.

यह सही है कि हिंदुओं और मुसलमानों के नाम में अंतर होता है, पर जगहों के नाम धर्म विशेष के आधार पर रखे जाएं या धर्म के आधार पर रहवासियों की अच्छाई-बुराई का निर्धारण हो, यह स्वीकार्य नहीं होना चाहिए. मुस्तफाबाद का नाम बदलने का विधायकजी का वादा शायद कल पूरा भी हो जाए. बहुसंख्यकों के तर्क का सहारा लेकर इस बदलाव का औचित्य भी सिद्ध किया जा सकता है, पर यह सवाल तो अपनी जगह है ही कि  संविधान और कानून के आधार पर चलने वाले हमारे बहुधर्मी  देश में धर्म के आधार पर किसी को अच्छा या बुरा कैसे समझा रहा है?

हमारा संविधान सब धर्मों की समानता की बात करता है. हर एक को अधिकार है कि वह अपने धर्म का पालन करे, उसके अनुरूप आचरण करे, उसके विस्तार का प्रयास करे, पर किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे के धर्म को ‘घटिया’ या ‘छोटा’ दिखाने-बताने की कोशिश करे. धर्म के आधार पर कोई अच्छा या बुरा नहीं होता. अच्छा या बुरा व्यक्ति अपने आचरण से बनता है. आवश्यकता आचरण की शुद्धि की है. शुद्ध आचरण का अर्थ है अपने सोच और व्यवहार को मानवोचित रखना.

टॅग्स :दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025BJPदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020Delhi Assembly Election
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की