लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉग: कोरोना के इलाज में मुस्तैदी लाना जरूरी

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: June 18, 2020 08:10 IST

भारत में एक दिन में कोविड-19 से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत होने के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 11,903 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

Open in App

दिल्ली में कोरोना-संकट से निपटने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में पहले दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री से बात की और फिर उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इन दोनों बैठकों में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और कई उच्च अधिकारी शामिल हुए. सबसे अच्छी बात यह हुई कि प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस का प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुआ. यह क्या बताता है? इससे पता चलता है कि भारत का लोकतंत्र कितनी परिपक्वता से काम कर रहा है. यह ठीक है कि कांग्रेस के बड़े नेता   हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर सरकार की टांग खींचते हैं लेकिन उन्होंने यह सराहनीय काम किया कि गृह मंत्री की बैठक में अपना प्रतिनिधि भेज दिया. गृह मंत्री की इन दोनों बैठकों में कुछ बेहतर फैसले किए गए हैं.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सबसे अच्छी बात तो यह है कि दिल्ली के अधिक संक्रमित इलाकों में अब घर-घर में कोरोना का सर्वेक्षण होगा. कोरोना की जांच अब आधे घंटे में ही हो जाएगी. रेलवे के 500 डिब्बों में 8 हजार बिस्तरों का इंतजाम होगा. गैर-सरकारी अस्पतालों में 60 प्रतिशत बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित होंगे. कोरोना-मरीजों को संभालने के लिए अब स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस आदि संस्थाओं से भी मदद ली जाएगी.

 यदि सिर्फ दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 5-6 लाख तक होनेवाली है तो उसका सामना हमारे कुछ हजार डॉक्टर और नर्स कैसे कर पाएंगे? मुंबई में कोरोना की प्रारंभिक जांच सिर्फ 25 रु. में हो रही है. कोरोना की इस जांच के लिए मुंबई की स्वयंसेवी संस्था ‘वन रुपी क्लीनिक’ की तर्ज पर हमारे सरकारी और गैर-सरकारी अस्पताल काम क्यों नहीं कर सकते? सरकार का यह फैसला तो व्यावहारिक है कि गैर-सरकारी अस्पतालों को सिर्फ कोरोना अस्पताल बनने के लिए मजबूर न किया जाए लेकिन हमारे सरकारी और गैर-सरकारी अस्पतालों में कोरोना-मरीजों के इलाज में लापरवाही और लूटमार न की जाए, यह देखना भी सरकार का कर्तव्य है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

आश्चर्य है कि अभी तक सरकार ने कोरोना के इलाज पर होनेवाले खर्चों की सीमा नहीं बांधी है. मैं तो चाहता हूं कि उनका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाना चाहिए. हमारे देश में मामूली इलाज से ठीक होनेवालों की संख्या कहीं ज्यादा है. जिन्हें सघन चिकित्सा (आईसीयू) और सांस-यंत्र (वेंटिलेटर) चाहिए, ऐसे मरीजों की संख्या कुछ हजार तक ही सीमित है. कांग्रेस ने गृह मंत्री से कहा है कि गंभीर रोगियों को सरकार 10 हजार रु. की सहायता दे. जरूर दे लेकिन सोचिए कि जो सरकार मरीजों का इलाज मुफ्त नहीं करा पा रही है, वह उन्हें दस-दस हजार रुपये कैसे देगी?

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोनाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतजब असभ्यता ही बन जाए शिष्टाचार तो क्या कीजे !  

भारतभारतीय चिंतन के अपूर्व व्याख्याकार

भारतअजित-शरद पवारः आसान नहीं है राकांपा के दो गुटों का विलय

भारतविधवा पुत्रवधू अपने ससुर की संपत्ति से भरण-पोषण पाने की हकदार, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026ः 893 वार्ड, 2,869 सीट, 3.48 करोड़ मतदाता और 15931 उम्मीदवार, 15 जनवरी को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग