लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: आखिरकार मध्य प्रदेश में कांग्रेस नया चेहरा आगे लाई

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: December 18, 2023 09:59 IST

यदि सत्ता पक्ष से नए उम्मीदवार की उम्मीद की जा सकती है तो विपक्ष से क्यों नहीं।

Open in App

आखिरकार मध्यप्रदेश में कांग्रेस आलाकमान को चुनाव हारने के बाद समझ आ ही गई। पिछले कई दशकों से अपने पुराने नेताओं पर भरोसा कर रही पार्टी लगातार चुनाव हार रही थी और अपने वरिष्ठ नेताओं से पीछा नहीं छुड़ा पा रही थी।

बावजूद इसके कि राज्य में बरसों से जिन नेताओं के नाम पर गुटबाजी होती आ रही थी, जब चुनाव आते थे तो उनको ही आगे किया जाता था। बीते कुछ साल से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के अनेक इलाकों का दौरा कर जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया।

इसमें उन्हें युवाओं का अच्छा समर्थन मिला। यही वजह है कि वह देर-सबेर ही सही, मगर युवा आकांक्षाओं के अनुसार निर्णय ले रहे हैं। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। हालांकि वह ताजा विधानसभा चुनाव हार गए हैं, लेकिन शीर्ष नेतृत्व उनकी क्षमताओं को दरकिनार करना नहीं चाहता।

वह पिछली कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और राज्य में राहुल गांधी के बड़े समर्थकों में से एक गिने जाते हैं। राऊ के पूर्व विधायक 50 वर्षीय पटवारी के साथ आदिवासी नेता उमंग सिंघार को मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता, वहीं हेमंत कटारे को उपनेता बनाया गया है।

इन नियुक्तियों से कांग्रेस ने ओबीसी, ब्राह्मण और आदिवासी समीकरण को साधने की कोशिश की है। पटवारी मालवा-निमाड़ क्षेत्र से हैं और इलाके में राज्य की 66 सीटें हैं। इसी परिक्षेत्र से विधानसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए उमंग सिंघार भी हैं, जिन्होंने धार जिले की गंधवानी सीट जीती है। ध्यान देने योग्य यह है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इसी अंचल से आते हैं।

चुनाव के दौरान पटवारी को कांग्रेस के चुनावी अभियान का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। उनकी जन-आक्रोश रैलियों में अच्छी खासी भीड़ भी जुट रही थी। उन्हें भाजपा सरकार को घेरने के लिए भी जाना जाता है। साफ है कि कांग्रेस का यह फैसला काफी सोच-समझ के बाद लिया गया है। इसमें कोई एक सोच नहीं, बल्कि कई बातों को रेखांकित करने की कोशिश की गई है।

हालांकि यहां पार्टी पर यह भी लोकोक्ति लागू होती है कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। यदि कांग्रेस की ओर से इतनी गंभीरता विधानसभा चुनाव के पहले दिखाई जाती तो शायद परिणाम कुछ और सामने आते, किंतु पराजय ही सही, कहीं न कहीं पार्टी ने यह मान लिया है कि बूढ़े घोड़ों पर दांव लगाने से चुनाव जीते नहीं जा सकते हैं। यदि सत्ता पक्ष से नए उम्मीदवार की उम्मीद की जा सकती है तो विपक्ष से क्यों नहीं।

अब उम्मीद की जानी चाहिए कि कांग्रेस अपने नए नेतृत्व के साथ संगठन की मजबूती की ओर ध्यान देगी और गुटबाजी से परे जनता के समक्ष एक सक्षम विकल्प देने के लायक बनेगी।

टॅग्स :Madhya Pradesh CongressCongressKamal Nath
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक