लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस बिहार चुनाव समितिः कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन और क्यों नोच रहा है?

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: September 18, 2025 05:13 IST

Congress Bihar Election Committee: तेजस्वी यादव को कन्हैया कुमार फूटी आंख भी नहीं सुहाते. इसका कारण स्पष्ट है कि कन्हैया कुमार बिहार में काफी प्रचलित हो चुके हैं.

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर तरह से हाथ-पैर मार रहे हैं. कांग्रेस मजबूत हो गई तो निश्चय ही इसका खामियाजा आरजेडी को भुगतना पड़ेगा.आरजेडी कभी नहीं चाहेगा कि कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिले.

Congress Bihar Election Committee: कांग्रेस ने बिहार के लिए जो प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया है, उसमें कन्हैया कुमार को जगह न मिलना कई बड़े सवाल खड़े कर रहा है. सितंबर 2021 में जब कन्हैया कुमार ने कांग्रेस का दामन थामा तो यह माना गया था कि कांग्रेस बिहार में अब नए चेहरे के साथ दांव खेलना चाह रही है. मगर कुछ ही दिनों में स्पष्ट हो गया कि जिस राष्ट्रीय जनता दल के साथ कांग्रेस गठबंधन में दिख रही है, उसके नेता तेजस्वी यादव को कन्हैया कुमार फूटी आंख भी नहीं सुहाते. इसका कारण स्पष्ट है कि कन्हैया कुमार बिहार में काफी प्रचलित हो चुके हैं.

वे कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर तरह से हाथ-पैर मार रहे हैं. यदि कांग्रेस मजबूत हो गई तो निश्चय ही इसका खामियाजा आरजेडी को भुगतना पड़ेगा. कन्हैया के खाते में तेजस्वी के हिस्से के वोट ही जाएंगे. स्वाभाविक है कि आरजेडी कभी नहीं चाहेगा कि कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिले.

इधर कांग्रेस की हालत ऐसी है कि इस चुनाव में तो अपने बलबूते कुछ कर पाने की हालत में पार्टी है नहीं. हालांकि राहुल गांधी ने बहुत मेहनत की है. कई रैलियां निकाली हैं और कन्हैया कुमार जैसे नेता उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश करते रहे हैं कि कांग्रेस यदि अपने बलबूते पर चुनाव लड़े तो भले ही सरकार न बना पाए लेकिन विधायकों की अच्छी संख्या उसके पास जरूर हो सकती है.

मगर राहुल गांधी को संभवत: ऐसा लगता है कि यदि राजद के साथ चुनाव लड़े तो ज्यादा फायदा होगा. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सीटों का बंटवारा कैसे होगा. कांग्रेस 100 सीटेें चाहती है और आरजेडी शायद ही 50 सीट भी देना चाहे. इस बीच गठबंधन में आरजेडी के सामने कांग्रेस स्पष्ट रूप से दबाव में नजर आ रही है.

इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कन्हैया कुमार को चुनाव समिति से बाहर रखना. राहुल गांधी की पिछली यात्रा में यह स्पष्ट भी हो गया था कि तेजस्वी यादव को किसी भी सूरत में राहुल गांधी नाराज नहीं करना चाहते हैं. बिहार में यात्रा के दौरान राहुल और तेजस्वी यादव के वाहन पर कन्हैया कुमार भी चढ़ना चाहते थे लेकिन बड़ी जिल्लत के साथ उन्हें उतार दिया गया.

यह स्थिति तब हुई जब उसके पहले ही कन्हैया कुमार गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को अपनी स्वीकृति दे चुके हैं. मगर तेजस्वी यादव को ऐसा कोई चेहरा चाहिए ही नहीं जो भविष्य में उनके लिए चुनौती बन सके. 2019 में कन्हैया ने जब सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था तब आरजेडी ने तनवीर हसन को मैदान में उतार दिया था.

ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कन्हैया कुमार न जीतें. 2023 में पटना में एक कार्यक्रम में तेजस्वी को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था लेकिन अंतिम समय में उन्हें पता चला कि उस कार्यक्रम में कन्हैया को भी आमंत्रित किया गया है तो तेजस्वी शामिल ही नहीं हुए. तेजस्वी की बात तो समझ में आती है कि वे कन्हैया को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते लेकिन कांग्रेस ने उन्हें समिति में शामिल नहीं किया.

इसका मतलब यह है कि कांग्रेस बिहार में फिलहाल आरजेडी की पिछलग्गू पार्टी ही बने रहना चाहती है. क्या कांग्रेस को यह बात समझ में नहीं आती है कि बिहार में उसकी नैया लालू यादव ने डुबोई है. 2020 के चुनाव में कांग्रेस को केवल 19 सीटें मिली थीं. उसके पहले सीटों की संख्या 27 थी.

इस बार कांग्रेस ने तीन कंपनियों को यह दायित्व सौंपा कि वो कंपनियां विधानसभा वार सर्वे करें और पार्टी की स्थिति का ब्यौरा कांग्रेस को दें. तीनों कंपनियों ने सर्वे के बाद कहा कि कांग्रेस को बिहार की 100 सीटों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, वहां पार्टी को यदि निचले स्तर से मजबूत किया जाए तो इसका जबर्दस्त लाभ मिल सकता है लेकिन कांग्रेस ने शायद उस रिपोर्ट को भी दरकिनार कर दिया है.

अन्यथा कन्हैया कुमार को इस तरह से किनारे नहीं बैठाया जाता. राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस के लंगड़े घोड़ों, बारात के घोड़ों और रेस के घोड़ों की चर्चा की थी लेकिन बिहार में कांग्रेस का जो रवैया दिख रहा है, उससे तो यही आशंका होती है कि रेस के घोड़ों को भी लंगड़ा घोड़ा बनाने से पार्टी को कोई परहेज नहीं है. कन्हैया कुमार अब उड़ नहीं पाएंगे. ऐसे में बिहार में सवाल पूछा जाना लाजिमी है कि कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन नोच रहा है? राजद या फिर कांग्रेस?  

टॅग्स :कन्हैया कुमारबिहार विधानसभा चुनाव 2025तेजस्वी यादवराहुल गांधीबिहारकांग्रेसआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...