लाइव न्यूज़ :

भरत झुनझुनवाला का ब्लॉग: कोरोना के कहर के बीच चीन को ऐसे दे सकते हैं मात

By भरत झुनझुनवाला | Updated: May 16, 2020 11:13 IST

हमने मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा अवसर पहले ही गंवा दिया है. मार्च में लॉकडाउन करते समय यदि सरकार फैक्ट्रियों को छूट देती कि वे अपनी सरहद में ही श्रमिकों के रहने खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराएं और अपनी फैक्ट्री चालू रखें तो आर्थिक संकट नहीं गहराता और हम उत्पादन जारी रखते और माल बनाकर निर्यात करते रह सकते थे. अपने मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्रों को जारी रख सकते थे. यह चूक हो ही गई है तो भी आज यह व्यवस्था की जा सकती है.

Open in App

चीन की तुलना में हमारी तीन ताकत है. पहली यह कि हमारी जनसंख्या की औसत आयु 28 वर्ष है जबकि चीन की जनसंख्या की 38 वर्ष. कोरोना वायरस युवाओं को कम प्रभावित करता है इसलिए हमारे यहां कोरोना का संकट कम होना चाहिए. दूसरी, हमारे देश का औसत तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है जबकि चीन का 7 डिग्री सेल्सियस. हमारा देश गर्म होने के कारण कोरोना का प्रभाव कम होना चाहिए. तीसरी ताकत यह है कि हमारी महारत सेवा क्षेत्र में है जैसे साफ्टवेयर, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेशन इत्यादि में. यह क्षेत्र कोरोना से कम प्रभावित होता है क्योंकि इस क्षेत्र की तमाम सेवाओं को घर से प्रदान किया जा सकता है.

तुलना में चीन की महारत मैन्युफैक्चरिंग में है जहां पर श्रमिकों का एक स्थान पर आना और मिल कर कार्य करना अनिवार्य हो जाता है. इसलिए हमारे लिए कोरोना के संकट के दौरान अर्थव्यवस्था को चालू रखना ज्यादा संभव है.

इन तीनों ताकतों के बावजूद आज चीन में कोरोना के नए केस लगभग शून्यप्राय हो गए हैं और कुल 82 हजार के करीब केस आज तक हुए हैं. तुलना में अपने देश में 70 हजार के ऊपर मामले आ चुके हैं. हमारे वैज्ञानिकों का मानना है कि आने वाले समय में यह संख्या 2 लाख से भी अधिक हो सकती है. यानी अपनी तीनों ताकतों के बावजूद हमारी स्थिति चीन की तुलना में ज्यादा गड़बड़ है.

इसका मुख्य कारण यह है कि चीन ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया. उनका प्रशासन कुशल था. तुलना में  हमारा प्रशासन फेल है. हमारी यह असफलता आज भी जारी है.

चीन ने अपने मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को पुन: चालू कर लिया है. आज विश्व में संभवत: चीन अकेला बड़ा देश है जो कि माल का पुरजोर उत्पादन कर विश्व को सप्लाई कर सकता है. इसलिए यदि दुनिया के किसी भी देश को कोई माल की जरूरत पड़े तो आज उसे मजबूरन चीन से ही खरीदना होगा.

इस समय चीन के विरुद्ध अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प शोर मचा रहे हैं. वे पूरे विश्व को चीन के विरोध में लामबंद करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. मेरा मानना है कि यह शोर टिकेगा नहीं. ट्रम्प के शोर मचाने के पीछे अमेरिका की गड़बड़ाती अर्थव्यवस्था दिखती है. अमेरिकी सरकार भारी मात्रा में विश्व बाजार से ऋण ले रही है और इस ऋण का उपयोग अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए कर रही है. विश्व बाजार में यह ऋण बड़ी मात्रा में चीन द्वारा ही सप्लाई किया जा रहा है.

अमेरिकी सरकार द्वारा लिए गए ऋण में 15 प्रतिशत सीधे चीन द्वारा उपलब्ध कराया गया है. दूसरे देशों द्वारा भी उपलब्ध कराए गए ऋण में चीन का हिस्सा दिखता है. जैसे चीन ने इंग्लैंड के बैंकों में रकम जमा कराई और इंग्लैंड के बैंकों ने उस रकम से अमेरिकी सरकार द्वारा जारी ट्रेजरी बांड खरीदे. इसलिए अमेरिका आर्थिक दृष्टि से दबा हुआ है और इस दबाव के कारण राष्ट्रपति ट्रम्प चीन के विरोध में आवाज उठा रहे हैं. इसलिए अनुमान है कि कोरोना संकट के बाद विश्व अर्थव्यवस्था में चीन का दर्जा बढ़ेगा, घटेगा नहीं.

फिर भी भारत के लिए अवसर है. हमने मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा अवसर पहले ही गंवा दिया है. मार्च में लॉकडाउन करते समय यदि सरकार फैक्ट्रियों को छूट देती कि वे अपनी सरहद में ही श्रमिकों के रहने खाने की व्यवस्था उपलब्ध कराएं और अपनी फैक्ट्री चालू रखें तो आर्थिक संकट नहीं गहराता और हम उत्पादन जारी रखते और माल बनाकर निर्यात करते रह सकते थे. अपने मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्रों को जारी रख सकते थे. यह चूक हो ही गई है तो भी आज यह व्यवस्था की जा सकती है.

जितने भी औद्योगिक संस्थान हैं उनसे कहा जा सकता है कि वे अपने श्रमिकों के रहने-खाने की व्यवस्था अपने यहां करें और उत्पादन शुरू करें. दूसरी बात यह कि सरकार को वित्तीय घाटा बढ़ाकर यानी ऋण लेकर इस संकट से उबरने का प्रयास नहीं करना चाहिए. सरकार यदि विश्व बाजार से ऋण लेती है तो उस ऋण का एक हिस्सा चीन से आएगा और हम पुन: किसी न किसी रूप में चीन के दबाव में आएंगे. उत्तम तो यह होगा कि पेट्रोल पर वर्तमान में 25 रुपए प्रति लीटर का जो टैक्स केंद्र सरकार द्वारा वसूल किया जा रहा है उसे बढ़ाकर सीधे 100 रुपया कर दे और इस रास्ते लगभग 10 लाख करोड़ रुपए की वार्षिक आय हो सकती है जिसका उपयोग हम अपनी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में कर सकते हैं.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियाचीनअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पमोदी सरकारलोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

क्रिकेटआईएलटी20 इतिहास में पहली बार, दुबई कैपिटल्स ने शारजाह वॉरियर्स को 63 रन से हराया, मोहम्मद नबी ने किया कारनामा, 19 गेंद, 38 रन के बाद 4 ओवर में झटके 3 विकेट

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

भारतVB-G RAM G Bill: 'जी राम जी' विधेयक पारित होने पर विपक्ष का विरोध, रात भर संसद के बाहर दिया धरना

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव

भारतArunachal Pradesh Local Body Election Results 2025: 186 जिला परिषद सदस्य सीट की गिनती जारी, ग्राम पंचायत में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

भारतDelhi Fog: दिल्ली में छाया घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए जारी एडवाइजरी

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत