लाइव न्यूज़ :

अवधेश कुमार का ब्लॉगः चुनावी बॉन्ड के विरोधियों के पास क्या है विकल्प?

By अवधेश कुमार | Updated: November 26, 2019 13:58 IST

एक समय था  जब सबसे ज्यादा चंदा कांग्रेस पार्टी को मिलता था. वस्तुत: यहां मूल प्रश्न चुनावी और राजनीतिक दलों के लिए चंदे का है.

Open in App

चुनावी बॉन्ड को लेकर तूफान मचा हुआ है. आरोप है कि चुनावी बॉन्ड के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है और फर्जी नाम से कंपनियां बनाकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया जा रहा है. यह सच है कि 3 जनवरी 2018 से जब से चुनावी बॉन्ड आरंभ हुआ इसके माध्यम से सबसे ज्यादा धन भाजपा को मिला है. एक समय था  जब सबसे ज्यादा चंदा कांग्रेस पार्टी को मिलता था. वस्तुत: यहां मूल प्रश्न चुनावी और राजनीतिक दलों के लिए चंदे का है.

 इस बात पर लंबे समय से बहस होती रही है कि राजनीतिक दलों को जो भी चंदा मिले वो पारदर्शी हो.  पार्टियों का तर्क यह था कि जो चंदा देने वाले हैं, खासकर व्यापारी नहीं चाहते कि उनका नाम सार्वजनिक किया जाए. नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा  चुनावी बॉन्ड की योजना लाने के पीछे भी चुनाव को कालाधन से मुक्ति दिलाने का ही विचार था. सरकार ने 20 हजार तक की नगदी की सीमा को घटाकर दो हजार कर दिया क्योंकि 20 हजार तक चंदा देने वाले का स्रोत बताने की आवश्यकता नहीं थी. काफी विचार-विमर्श के बाद इसका प्रावधान किया गया था. इसमें चंदा देने वालों को भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट खुलवाना है जिसमें अपनी पूरी जानकारी देनी है. स्टेट बैंक के पास उनका पूरा रिकॉर्ड है. वह कितने का बॉन्ड खरीद रहे हैं, कौन सी पार्टी के लिए ले रहे हैं यह भी जानकारी है. चंदे की राशि राजनीतिक दल के बैंक खाते में जमा होगी. हां, बॉन्ड पर दानदाता का नाम नहीं होगा.

अगर विपक्ष के आरोप के अनुसार इसमें गड़बड़ी हो रही है तो प्रश्न उठता है कि विकल्प क्या है? अगर हम चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था को खत्म करते हैं तो उसकी जगह चुनावी चंदे के लिए या राजनीतिक दलों के चंदे के लिए कौन सी व्यवस्था खड़ी की जाए? इसका सीधा उत्तर किसी के पास नहीं है.  वास्तव में आपस में सबको यह विचार करना चाहिए कि ऐसी कौन सी व्यवस्था हो जिसमें खुलकर राजनीतिक दलों को कोई चंदा दे और उसके अंदर यह भय न रहे कि हम जिस पार्टी को कम चंदा दे रहे हैं वो कल हमारे खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. 

पार्टियों का पूरा चंदा कहां से आता है यह भी जानकारी सार्वजनिक हो जाए. यह एक आदर्श स्थिति होगी. लेकिन यहां तक पहुंचना बहुत कठिन है. जिस ढंग से राजनीतिक प्रतिस्पर्धा राजनीतिक दुश्मनी में बदल गई है उसमें यह बिल्कुल स्वाभाविक है कि एक पार्टी को चंदा देने वाले के बारे में दूसरी पार्टी को पता चल जाए तो वह उसके खिलाफ प्रतिशोध के भाव से काम कर सकती है. चुनावी स्वच्छता की स्थापना राजनीतिक दलों के साथ आम जनता और मतदाता की भी जिम्मेदारी है. ऐसा वातावरण बनाएं जिसमें राजनीति स्वच्छ और पारदर्शी हो.

टॅग्स :चुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनागपुर नगर निकाय चुनाव 2026ः नाम वापस मत लीजिए, भाजपा प्रत्याशी को समर्थकों ने घर में किया बंद, चुनाव से हटे किसान गावंडे

भारत1-7 फरवरी 2026 को होंगे महाराष्ट्र में 12 जिला परिषद और 125 पंचायत समिति चुनाव?, 7-10 जनवरी को महाराष्ट्र निर्वाचन आयोग करेगा घोषणा

भारतकल्याण-डोंबिवली महानगर पालिकाः मतदान से पहले भाजपा ने खाता खोला?, रेखा चौधरी और आसावरी केदार नवरे निर्विरोध विजयी

विश्वबांग्लादेश चुनाव 2026ः एनसीपी के 30 नेताओं का विरोध और 2 ने दिया इस्तीफा, जमात-ए-इस्लामी के साथ गठजोड़ पर विरोध

भारतईसी ने SIR के बाद असम की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की, 10.5 लाख नाम हटाए

भारत अधिक खबरें

भारतBMC Elections 2026: बीएमसी चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ी सफलता, महाराष्ट्र में 14 उम्मीदवार निर्विरोध जीते

भारतआईटी मंत्रालय ने ग्रोक 'बिकिनी' ट्रेंड को लेकर X को नोटिस जारी किया, दुरुपयोग के खिलाफ तत्काल की कार्रवाई की मांग

भारतमहाराष्ट्र में केवल मराठी ही अनिवार्य है, कोई अन्य भाषा नहीं?, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा-हम अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश का खुले दिल से स्वागत करते

भारतहरियाणा लिंगानुपात 2025ः 1000 पर 923, 5 साल में सबसे अधिक, 971 महिलाओं के साथ पंचकूला नंबर-1

भारतबीजेपी विधायक श्याम बिहारी लाल का बरेली में 60वां जन्मदिन मनाने के एक दिन बाद हुआ निधन, सीएम योगी ने जताया शोक