लाइव न्यूज़ :

आलोक मेहता का ब्लॉग: कोरोना की वजह से गांव से परदेस तक अपनों का संकट

By आलोक मेहता | Updated: May 12, 2021 12:39 IST

कोरोना संकट ने भारत में स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई एक बार फिर खोल दी है. सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा कोई नई बात नहीं है पर इस संकट की घड़ी में सवाल प्राइवेट अस्पतालों से भी पूछे जाने चाहिए. क्या वे अरबों रुपयों की कमाई के लिए ही चलते रहेंगे?

Open in App

दिल्ली-मुंबई ही नहीं, सुदूर गांवों तक कोरोना महामारी के संकट से हाहाकार है. मेरे परिजनों, मित्रों के संदेश देश के दूरदराज हिस्सों के साथ ब्रिटेन, जर्मनी, अमेरिका से भी दिन-रात आ रहे हैं. विदेश में बैठे परिजन तो और अधिक विचलित हैं, क्योंकि उन्हें भयानक सूचनाएं, खबरें मिल रही हैं.  कोई बचाव स्पष्टीकरण नहीं सुना जा सकता. 

यह महायुद्ध सरकार के साथ संपूर्ण भारतीय समाज के लिए है. हफ्तों से घर में बंद होने से पुरानी बातें भी याद आती हैं. बहुत छोटे से गांव में जन्म हुआ, फिर शिक्षक पिता जिन गांवों में रहे वहां अस्पताल, डॉक्टर तो दूर, सड़क, तक नहीं थी. 

शिक्षक रहते हुए भी आरएमपी (रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टीशनर) की परीक्षा-प्रशिक्षण लेकर पिताजी छोटी-मोटी बीमारी, बुखार आदि की दवाइयां, इंजेक्शन जरूरत पड़ने पर उस या आसपास के गांवों के लोगों को दे देते थे. आठ वर्ष की आयु के बाद उससे बड़े गांव उन्हेल में रहे और बारह  वर्ष की आयु में कस्बा शहर उज्जैन आना हो पाया. 

साठ साल में वे गांव तो बदल गए हैं, लेकिन मुझे अपनी यात्राओं से पता है कि अब भी देश के अनेक गांवों की हालत कमोबेश वैसी है. इसलिए मुझे लगता है कि इस संकट काल में उन सैकड़ों गांवों के लिए भी प्राथमिकता से अलग अभियान चलना जरूरी है.

सरकारों की कमियों, गड़बड़ियों, राजनेताओं की बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोपों से हम ही नहीं, सामान्य जनता भी बहुत दुखी होती है. कोरोना के परीक्षण और टीकों को लेकर भी घमासान छिड़ गया. भारत जैसे विशाल देश में डेढ़ सौ करोड़ लोगों को क्या तीन महीने में टीके लगाए जा सकते हैं? 

इस संकट में डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न कर निरंतर सेवा की और लगातार कर रहे हैं. उनकी सराहना के साथ सरकारों अथवा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने यह सुनिश्चित क्यों नहीं किया कि दूसरों को मौत से बचाने वाले डॉक्टरों नर्सों को कोरोना से पीड़ित होने पर उसी अस्पताल में अनिवार्य रूप से इलाज मिले. खासकर नामी और सबसे महंगे अस्पतालों ने अपने डॉक्टरों को ही बिस्तर नहीं होने का जवाब देकर उनके भाग्य को परिजनों पर छोड़ दिया. 

सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा कोई नई बात नहीं है. लेकिन पांच सितारा और देश भर में चेन अस्पतालों के प्रबंधन इस डेढ़ साल में समय से पहले आॅक्सीजन प्लांट नहीं लगा सकते थे या उन्हें एक-एक रुपए में जमीन देने वाली राज्य सरकारें और पानी बिजली देने वाली निगम/पालिकाएं आदेश नहीं दे सकती हैं? 

ऐसे अस्पताल एक दिन की आमदनी से ऑक्सीजन प्लांट लगा सकते हैं. दिन-रात सहायता में जुटी भारतीय सेना के जवानों ने और लाखों अन्य लोगों ने अपनी एक दिन की कमाई महामारी से लड़ने के लिए दान में दे दी तो ये बड़े अस्पताल क्या केवल महामारी से अरबों रुपयों की कमाई के लिए ही चलते रहेंगे?

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया ‘इंस्टाग्राम’ पर मिली धमकी, पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जुटी जांच में