लाइव न्यूज़ :

Jan Aushadhi Diwas 2025: जेनेरिक दवाओं को गांव और कस्बों तक पहुंचाने की जरूरत?

By शशांक द्विवेदी | Updated: March 7, 2025 05:39 IST

Jan Aushadhi Diwas 2025: 2047 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां और 300 से अधिक सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं. जेनेरिक दवाइयां या ब्रांडेड दवाइयां इनमें कोई फर्क नहीं होता यह दोनों एक जैसे ही काम करती हैं.

Open in App
ठळक मुद्देदवा कंपनियों द्वारा मार्केटिंग करने का खर्च शामिल होता है. निर्माण प्रक्रिया और प्रभाव ब्रांडेड दवाओं के समान ही होते हैं.लोगों के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है.

Jan Aushadhi Diwas 2025: देशवासियों में  जेनेरिक दवाओं  के प्रति जागरुकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस  मनाया जाता है. यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की  उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है. केंद्र सरकार द्वारा नवंबर  2016 को घोषित  प्रधानमंत्री जनऔषधि परियोजना  में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां बाजार मूल्य 50 से 80 प्रतिशत तक  कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए सरकार द्वारा देश भर में अब तक 15000 से ज्यादा ‘जन औषधि केंद्र ’ खोले  गए हैं, जहां 2047 प्रकार की जेनेरिक दवाइयां और 300 से अधिक सर्जिकल उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं. जेनेरिक दवाइयां या ब्रांडेड दवाइयां इनमें कोई फर्क नहीं होता यह दोनों एक जैसे ही काम करती हैं.

फर्क सिर्फ इतना है कि ब्रांडेड दवाइयां महंगी होती हैं क्योंकि उन पर दवा कंपनियों द्वारा मार्केटिंग करने का खर्च शामिल होता है. यह सबसे बड़ा मिथक है कि जेनेरिक दवाएं कम प्रभावी होती हैं. वास्तव में, जेनेरिक दवाओं की प्रभावशीलता, सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच सरकारी संस्थाएं (भारत में सीडीएससीओ, अमेरिका में  यूएस  एफडीए) करती हैं.

इनकी निर्माण प्रक्रिया और प्रभाव ब्रांडेड दवाओं के समान ही होते हैं. सरकार ने पिछले महीने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि इलाज और दवा पर होने वाले खर्च की वजह से देश में हर साल 3 करोड़ 8 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाते हैं. आयुष्मान भारत योजना का दायरा देश की अधिसंख्य आबादी तक बढ़ाने की जरूरत है साथ ही जेनेरिक दवाओं को गांव, कस्बे तक जागरूकता के साथ पहुंचाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सरकार का उद्देश्य ब्रांडेड महंगे लोगों के स्थान पर गुणवत्ता वाले जेनेरिक दवाइयां प्रदान करना है.

सरकार के प्रयास के बावजूद अभी भी देश में बड़े पैमाने पर जेनेरिक दवाओं का प्रयोग नहीं हो पा रहा है. अब समय आ गया है जब सामुदायिक स्तर पर जेनेरिक दवाओं को प्रोत्साहित किया जाए. प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए और जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता के लिए सरकार विभिन्न माध्यमों से प्रयास कर रही है लेकिन इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर समाज के स्तर पर प्रयास जरूरी है. देश में बढ़ती मंहगाई के दौर में लोगों को सस्ती और गुणवत्तापरक दवाइयों के जरिए स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है.

क्योंकि देश में आमजन की जेब पर चिकित्सा खर्चे और महंगी दवाओं का बोझ बड़े पैमाने पर पड़ता है. महंगी चिकित्सा आमजन की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से बिगाड़ देती है अब समय आ गया है जब सभी को जेनेरिक दवाओं के माध्यम से सस्ती दवाएं मुहैया कराई जाए.

टॅग्स :Jan Arogya AbhiyanNarendra Modi
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत