लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: महिला क्रिकेट के इतिहास भारत का पहला वर्ल्ड कप, खेल का मैदान भी जीत रही हैं लड़कियां

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 31, 2023 17:53 IST

बीसीसीआई के जुड़ने के बाद महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं जिसका सकारात्मक असर अब दिखने लगा है. अंडर-19 टी-20 विश्व कप की यह ऐतिहासिक खिताबी जीत महिला क्रिकेट के लिए एक सुनहरे दौर का संकेत माना जा सकता है.

Open in App

भारत की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर देश को गौरवान्वित किया है. शेफाली वर्मा की अगुआई में भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया. रविवार को खेले गए फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धूल चटाते हुए महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. 

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड से 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में सीनियर टीम को मिली हार का भी बदला पूरा कर लिया. साथ ही महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत के लिए यह पहला वर्ल्ड कप है. मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत की सीनियर महिला टीमों ने तीन बार वर्ल्ड कप फाइनल में हार का दर्द झेला था. इसमें आखिरी निराशा 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी. 

शेफाली वर्मा भी उस टीम का हिस्सा थीं. यह उनका पहला ही वर्ल्ड कप था और तब उनकी उम्र 16 साल भी पूरी नहीं थी. उस हार के करीब तीन साल बाद शेफाली ने न सिर्फ मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में मिली हार, बल्कि अपनी सीनियरों के दर्द का हिसाब भी पूरा किया. हम सब इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि लड़कियों के लिए खेल के मैदान तक पहुंचना किस कदर कठिन होता है. 

ऐसे में विश्व कप जैसे विश्वस्तरीय टूर्नामेंट में देश का परचम लहराना बड़ी उपलब्धि है. भारत की यह जीत कई मायनों में शानदार रही. सबसे बड़ी बात तो यह है कि मौजूदा चैंपियन टीम की ज्यादातर खिलाड़ी देश के दुर्गम क्षेत्र के बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और इन्हें आगे बढ़ाने में परिवार से मिली प्रेरणा का अहम योगदान रहा. जैसे, टीम की ऑफ स्पिनर अर्चना देवी के बचपन में ही पिता का साया हट जाने के बाद मां ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. 

इसी तरह टीम की ओपनर तृषा रेड्डी का सपना पूरा करने के लिए पिता को अपनी चार एकड़ की पैतृक भूमि बेचनी पड़ी. भारत में अनेक वर्षों तक क्रिकेट के खेल पर पुरुषों का राज रहा है. लेकिन बीसीसीआई ने इस पुरुष प्रधान समाज की सोच को बदलने में निर्णायक भूमिका निभाई. 

बीसीसीआई से जुड़ने के बाद महिला खिलाड़ियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गईं जिसका सकारात्मक असर अब दिखने लगा है. अंडर-19 टी-20 विश्व कप की यह ऐतिहासिक खिताबी जीत देश में महिला क्रिकेट के लिए एक सुनहरे दौर का संकेत माना जा सकता है. 

बीसीसीआई की पहल पर अगले माह हो रहे महिला आईपीएल में देश की अनेक लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को महिला क्रिकेट में अपना वर्चस्व स्थापित करने का अवसर भी मिलेगा. इस बात की पूरी उम्मीद है कि पुरुषों की तरह महिला क्रिकेटर भी देश का गौरव बढ़ाएंगी.

टॅग्स :आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कपबीसीसीआई
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्रिकेटBCCI ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी को किया लॉन्च

क्रिकेटWATCH: 14 साल की उम्र में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने वैभव सूर्यवंशी, SMAT में जड़ा जोरदार शतक, देखें वीडियो

क्रिकेटक्या विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पर BCCI से की बात? सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा...

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025ः यूपी की दूसरी जीत, जम्मू-कश्मीर को 109 रन से दी मात, टी20 कप्तान सूर्यकुमार ने 30 गेंद में बनाए 35 रन

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

क्रिकेटAustralia vs England, 2nd Test: इंग्लैंड 43 रन पीछे और हाथ में 4 विकेट, दूसरी पारी में सस्ते में निपटे अंग्रेज खिलाड़ी 

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 10 ओवर, 41 रन और 4 विकेट, कुलदीप यादव ने किया कमाल

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 1st Test: 72 पर 4 विकेट और 457 रन बनाकर मैच ड्रा?, जस्टिन ग्रीव्स ने खेली कमाल की पारी, 388 गेंद, 206 रन और 19 चौके

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 80 गेंद में शतक, 8 चौके और 6 छक्के, भारत के खिलाफ 7वां शतक