लाइव न्यूज़ :

हर्षा भोगले का कॉलम: रनों का पीछा करते हुए ये होनी चाहिए बल्लेबाज की रणनीति

By हर्षा भोगले | Updated: April 8, 2019 16:50 IST

Harsha Bhogle Column: जैसे-जैसे इस खेल का प्रारूप उभरता और बढ़ता रहा, औसत के साथ स्ट्राइक रेट की अहमियत बढ़ने लगी।

Open in App

कई सालों से बेहतरीन बल्लेबाज होने का पैमाना खिलाड़ी की औसत को माना जाता रहा। इससे आपको इस बात का सही-सही अनुमान लगाने में मदद मिलती रही कि कोई बल्लेबाज कितना अच्छा है। मगर जैसे-जैसे इस खेल का प्रारूप उभरता और बढ़ता रहा, औसत के साथ स्ट्राइक रेट की अहमियत बढ़ने लगी।

अगर किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट प्रति ओवर रनों की दरकार के लिहाज से कम है तो जितना वह अधिक वह बल्लेबाजी करेगा, उतना ही उसकी टीम के हारने के अवसर ज्यादा होंगे। ऐसे में उसकी बल्लेबाजी औसत तो अच्छी दिख सकती है लेकिन मैच का नतीजा नहीं।

चेन्नई सुपरिकंग्स के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब ने जिस तरह रनों का पीछा किया, वह इसका सबसे सटीक उदाहरण है। सीएसके ने 160 रन बनाए, जिसका मतलब हुआ कि पंजाब के बल्लेबाजों को 133 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत थी।

कई बार पारी की शुरुआत में स्ट्राइक रेट का कम होना समझा जा सकता है। वह इसलिए क्योंकि तब आप हालात का आकलन कर रहे होते हैं, आपको नई गेंद से विपक्षी टीम के तेज गेंदबाजों का सामना करना होता है। मगर जैसे-जैसे बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताता है और अधिक गेंदें खेल लेता है, तो स्ट्राइक रेट बढ़नी ही चाहिए।

केएल राहुल और सरफराज खान जब क्रीज पर थे तब टीम 2 ओवर में 7 रन के स्कोर तक 2 विकेट खो चुकी थी। टीम को विकेटों का पतझड़ रोकने की जरूरत थी। ऐसे में दोनों का सतर्कता से बल्लेबाजी करना समझा जा सकता है। मगर जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए तब इन्होंने 106 गेंदों पर 122 रन बनाए थे। मतलब 115 की स्ट्राइक रेट।

यहां औसत अच्छी है। दोनों के बीच लंबी साझेदारी भी हुईं लेकिन तब भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बाकी बल्लेबाजों के करने के लिए बहुत अधिक काम छोड़ दिया जो टी-20 क्रिकेट की एक और विडंबना से रूबरू कराता है।

वो ये कि अगर आप लक्ष्य हासिल करने के हिसाब से रन गति नहीं बढ़ा पा रहे हैं और डगआउट में अन्य बल्लेबाज बैठे हुए हैं तो आउट हो जाना खराब विकल्प नहीं है। बल्कि टीम के लिए यही सबसे अच्छी बात साबित हो सकती है। किसी टीम में अच्छे खिलाड़ियों का होना बहुत अच्छी बात है, लेकिन उनका उपयोग न कर पाना मूर्खतापूर्ण है। सर्वश्रेष्ठ टीमें और खिलाड़ी इसके बीच का संतुलन तलाशने में सफल रहते हैं।

टॅग्स :आईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)चेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

क्रिकेटIPL Auction 2026: नीलामी में आज बिकने वाले 5 टॉप सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए सूची

क्रिकेटIPL 2026 Auction: सीएसके ने ढूंढ लिया जडेजा का रिप्लेसमेंट, IPL ऑक्शन के इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेटIPL Auction 2026: 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी, 16 दिसंबर को नीलामी, 77 सीट खाली, 5 साल बाद दिखेंगे स्टीव स्मिथ, बेस प्राइस 2 करोड़, पर्स में पैसा

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटNew Zealand vs West Indies, 3rd Test: 3 मैच, औसत 15.4 और 23 विकेट, एक कैलेंडर वर्ष में 80 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जैकब डफी, इंडीज के खिलाफ 3 बार 5 विकेट

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी

क्रिकेट2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हार?, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं खेलना नहीं खेलना चाहता, सब कुछ छीन लिया और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था, वीडियो

क्रिकेटन्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीता, WTC में महत्वपूर्ण अंक हासिल, वेस्टइंडीज की 323 रन से हार, जैकब डफी ने झटके 23 विकेट

क्रिकेटIND W vs SL W 1st T20I: विश्व विजेता टीम ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 32 गेंद रहते 08 विकेट से हराकर 05 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, स्मृति मंधाना के 4000 रन पूरे