हर्षा भोगले का ब्लॉग: सैमसन के शतक पर लिख सकता हूं पूरा अध्याय
By हर्षा भोगले | Updated: April 1, 2019 19:13 IST2019-04-01T19:13:13+5:302019-04-01T19:13:13+5:30
आखिरी पल के रोमांच तक चले मुकाबलों के बीच आईपील के इस सीजन की धीमी और नीरस शुरुआत की बात अब बेमानी हो चुकी है।

हर्षा भोगले का ब्लॉग: सैमसन के शतक पर लिख सकता हूं पूरा अध्याय
(हर्षा भोगले)
आखिरी पल के रोमांच तक चले मुकाबलों के बीच आईपील के इस सीजन की धीमी और नीरस शुरुआत की बात अब बेमानी हो चुकी है। अतीत का बोझ कई बार हमें वर्तमान के बारे में सोचने से रोक देता है और जो लोग टी-20 क्रि केट की आलोचना करते हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आप इस प्रारूप के रोजाना के रोमांच का लुत्फ उठाने से खुद को महरूम कर रहे हैं।
आंद्रे रसेल, डेविड वार्नर और एबी डीविलियर्स ने आईपीएल के इस सीजन को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की चमक से चकाचौंध किया है और मैं ऋषभ पंत व पृथ्वी शॉ की क्षमताओं से भी अभिभूत हैं। इस प्रारूप में आप कोई कदम पीछे नहीं खींच सकते।
इस बेखौफ युवा पीढ़ी ने इस बात को दिल से स्वीकार किया है और उनके प्रदर्शन में ये स्वाभाविकता नजर भी आती है। हालांकि गेंदबाजों के लिए ऐसे हालात मुश्किल खड़ी कर देते हैं, लेकिन जो श्रेष्ठ है, वो कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं।
राशिद खान के दो विकेट हों या दबाव के क्षणों में आरसीबी की विस्फोटक बल्लेबाजी के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के दो ओवर। या फिर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच में पारी के अंत में कुलदीप यादव के दो बेहतरीन ओवर।
वैसे तो ये मैच नाटकीयता से भरपूर रहा लेकिन मेरा ध्यान एक लम्हे ने जीता। जब हम सोच रहे थे कि इस दुनिया में आंद्रे रसेल को किस तरह रोका जा सकता है तो कैगिसो रबादा ने अतुलनीय गेंदबाजी से इस सवाल का जवाब तलाश लिया। मिडिल स्टंप पर फेंकी गई रबादा की वो यॉर्कर गेंद इस टूर्नामेंट का यादगार पल बन गई।
मुझे रबादा को गेंदबाजी करते देखना पसंद है। इस दौरान वो एक मुश्किल पेशे की चुनौतियों का सहजता से सामना करने की कोशिश करते दिखते हैं। और मैं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ संजू सैमसन के शतक पर पूरा अध्याय लिख सकता हूं।
ऐसे में जब टी-20 क्रि केट में ताबड़तोड़ गति से घटनाएं होती हैं जब संजू बल्लेबाजी करते हैं तो मानो वक्त धीमा हो जाता है और कई बार तो रु क सा जाता है। वह स्टाइलिश हैं और बिल्कुल भी जल्दबाजी में नहीं दिखते। न ही उनके शॉट किसी ताकतवर शरीर से निकले होते हैं। मगर उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने का मौका मिलना अद्भुत है।