लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः मंदी- साहसिक कदम की दरकार

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: August 30, 2019 07:22 IST

26 अगस्त को रिजर्व बैंक ने भारत सरकार को 1.7 लाख करोड़ रु. देने की घोषणा कर दी और 28 अगस्त को वित्त मंत्नी ने ऐसी घोषणाएं कर दीं, जिनसे भारत में विदेशी विनियोग में आसानी होगी. इसके अलावा गन्ना किसानों को छह हजार करोड़ रु. से ज्यादा की सहायता दे दी और 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलना भी तय कर लिया.

Open in App
ठळक मुद्देयदि अगस्त का पहला हफ्ता भारत में कश्मीर के पूर्ण विलय का हफ्ता माना जाएगा तो अगस्त का यह आखिरी डेढ़ हफ्ता भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का माना जाएगा.वित्त मंत्नी निर्मला सीतारमण ने मंदी को सुधारने के 32 उपाय प्रतिपादित किए.

यदि अगस्त का पहला हफ्ता भारत में कश्मीर के पूर्ण विलय का हफ्ता माना जाएगा तो अगस्त का यह आखिरी डेढ़ हफ्ता भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का माना जाएगा. वित्त मंत्नी निर्मला सीतारमण ने मंदी को सुधारने के 32 उपाय प्रतिपादित किए. उद्योगपति और व्यवसायी लोग अपने धंधों को गति दे सकें और बैंक उनकी मदद कर सकें, इसलिए बैंकों को सरकार ने 70 हजार करोड़ रु. देना तय किया. 

26 अगस्त को रिजर्व बैंक ने भारत सरकार को 1.7 लाख करोड़ रु. देने की घोषणा कर दी और 28 अगस्त को वित्त मंत्नी ने ऐसी घोषणाएं कर दीं, जिनसे भारत में विदेशी विनियोग में आसानी होगी. इसके अलावा गन्ना किसानों को छह हजार करोड़ रु. से ज्यादा की सहायता दे दी और 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलना भी तय कर लिया. शीघ्र ही सरकार भवन-निर्माण के क्षेत्न में और आयकर में भी बहुत-सी रियायतों की घोषणा करनेवाली है. 

यह सब सरकार को इतनी हड़बड़ी में क्यों करना पड़ रहा है? इसीलिए करना पड़ रहा है कि देश का सकल उत्पाद काफी घटने का डर है. बेरोजगारी पिछले 6-7 साल में बहुत बढ़ गई है. अकेले मोटर-कार उद्योग में साढ़े तीन लाख लोग घर बैठ गए हैं. बिस्कुट कंपनी पार्ले ने 10 हजार कर्मचारी छांट दिए हैं. भवन-निर्माण उद्योग लगभग दिवालिया हो गया है. हजारों फ्लैट खाली पड़े हैं. उन्हें खरीददार नहीं मिल रहे हैं. 

आम आदमी की क्रय-शक्ति घट गई है. नोटबंदी ने लाखों मजदूरों और व्यापारियों के घुटने तोड़ दिए हैं. जीएसटी भी ऐसे लचर-पचर ढंग से लागू की गई कि उससे लोगों को फायदा कम, नुकसान ज्यादा हो गया. बैंकों का अरबों-खरबों रु. नेताओं और कर्जदारों की मिलीभगत के कारण डूब गया है. 

उम्मीद है कि अभी वित्त मंत्नालय आनन-फानन जो कदम उठा रहा है, उससे स्थिति कुछ संभलेगी, वरना ज्यों ही बेरोजगारी और महंगाई और बढ़ी कि देश में हाहाकार मचना शुरू हो जाएगा. विरोधी दलों की आवाजें  बुलंद होती चली जाएंगी. पांच-खरब की अर्थव्यवस्था का सपना देखनेवाली सरकार की सारी ताकत खुद को बचाए रखने में खर्च हो जाएगी. राजनीति पर रुपया भारी पड़ जाएगा. इस समय जरूरी है कि सरकार देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ मुक्त संवाद कायम करे और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए साहसिक कदम उठाए. 

टॅग्स :भारतीय अर्थव्यवस्थानिर्मला सीतारमण
Open in App

संबंधित खबरें

भारतInsurance: संसद में 'सबका बीमा सबकी रक्षा' विधेयक पारित, जानिए क्या है ये बीमा और कैसे मिलेगा लाभ

कारोबारIndiGo Cancellation Chaos: 10 दिन में इंडिगो की 4,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, 1000 करोड़ रुपये का नुकसान?, दिल्ली बाजार संगठनों का दावा-25 प्रतिशत की गिरावट?

कारोबारनवंबर में जीएसटी संग्रह 1.70 लाख करोड़ रुपये?, फरवरी 2024 के बाद सबसे कम

कारोबार'ट्रंप टैरिफ' के बावजूद FY26 की दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर 8.2% हुई

कारोबारमातृत्व के चलते महिलाओं के सामने कई संकट, आय, पदोन्नति और करियर में तरक्की से हाथ धोना, खामोशी के साथ जमा पूंजी भी खर्च?

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?