Population News: बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत आवश्यक, जनसंख्या वृद्धि से पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन प्रभावित होंगे

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: January 12, 2024 01:50 PM2024-01-12T13:50:58+5:302024-01-12T13:52:05+5:30

Population News: राजस्थान सरकार में हाल ही में मंत्री बनाए गए जनजाति विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने एक विवादित बयान दिया है.

Population News Environment and natural resources will be affected by population growth Control over increasing population is very important | Population News: बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत आवश्यक, जनसंख्या वृद्धि से पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन प्रभावित होंगे

सांकेतिक फोटो

Highlights आप खूब बच्चे पैदा करें, उन्हें छत देने का काम प्रधानमंत्री करेंगे. उदयपुर के नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने मंच से दिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले जनसंख्या नियंत्रण को देशभक्ति के बराबर बताया था.

Population News: बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत आवश्यक है, ताकि भारतीय जनमानस के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके. देश में एक तरफ जहां जनसंख्या नियंत्रण पर जोर-शोर से बहस हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस मसले पर राजस्थान सरकार में हाल ही में मंत्री बनाए गए जनजाति विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने एक विवादित बयान दिया है.

मंत्री ने कहा कि आप खूब बच्चे पैदा करें, उन्हें छत देने का काम प्रधानमंत्री करेंगे. बाबूलाल खराड़ी ने यह बयान उदयपुर के नाई गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के सामने मंच से दिया. इस पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां भी बजा दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले जनसंख्या नियंत्रण को देशभक्ति के बराबर बताया था.

उन्होंने कहा था कि समाज का वह लघु वर्ग, जो अपने परिवारों को छोटा रखता है, सम्मान का हकदार है. वह जो कर रहा है वह देशभक्ति का कार्य है. और अब, उन्हीं की पार्टी से जुड़े विधायक ने एक बेतुका बयान देकर चौंका दिया है. सभी को इस तथ्य से अवगत कराना होगा कि ‘जनसंख्या विस्फोट’ हमारे पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों को बुरी तरह प्रभावित करेगा.

अगली पीढ़ी के अधिकारों और प्रगति को सीमित कर देगा. जनसंख्या नियंत्रण के लिए या छोटे परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए कई राज्यों ने पहले से ही दंडात्मक प्रावधान लागू कर रखे हैं. दस से अधिक राज्य दो-बाल नीति की शर्तों को पूरा न कर पाने की स्थिति में योग्यता और अधिकार से जुड़े प्रतिबंध लगाते हैं.

इन प्रतिबंधों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने से लोगों पर रोक लगाना भी शामिल है. एक ऐसे देश में जनसंख्या नियंत्रण पर बहस बहुत जरूरी है जो वर्तमान में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन को पीछे छोड़ने वाला है. संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के अनुमान के अनुसार, भारत की जनसंख्या 2030 तक 1.5 अरब और 2050 में 1.64 अरब तक पहुंच जाएगी.

आंकड़ों पर नजर डालें तो अभी हर साल एक हजार लोगों पर करीब 18 बच्चों का जन्म होता है. इसके उलट एक हजार की आबादी पर ही 7.60 लोगों की मौत होती है. मतलब जन्म दर का आंकड़ा मृत्यु दर से दो गुना से ज्यादा है. इसलिए भले ही जन्मदर घट रही है, लेकिन वो मृत्यु दर से अभी भी कहीं ज्यादा है.

जनसंख्या को स्थिर करना बेहद जरूरी है और समाज के हर वर्ग के लिए समय की मांग के अनुरूप अपने परिवार को सीमित रखने की जरूरत है. इसके लिए सख्ती नहीं, जनजागरूकता लानी होगी. साथ में यह भी ध्यान रखना होगा कि देश में युवा आबादी का संतुलन नहीं बिगड़ना चाहिए, अन्यथा चीन और ईरान जैसे विषम हालात पैदा हो सकते हैं. 

Web Title: Population News Environment and natural resources will be affected by population growth Control over increasing population is very important

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे