लाइव न्यूज़ :

प्राकृतिक संसाधन बचेंगे, तभी बचेगा धरती पर जीवन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2025 21:29 IST

पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर’ ने भी ग्लोबल फुट प्रिंट की चेतावनी पर चिंता जाहिर की है तथा कहा है कि मनुष्य की संसाधनों से मांग प्रकृति के भरण-पोषण की क्षमता से कहीं ऊपर जा पहुंची है.

Open in App
ठळक मुद्देप्रकृति के विध्वंसकारी और विघटनकारी रूप उभर कर सामने आए.सैलाब और भूकम्प आए. पर्यावरण में जहरीली  गैसें घुलीं. प्राकृतिक संसाधन मात्र छह महीने में ही खत्म हो रहे हैं. 

रेणु जैन

अथर्व वेद में कहा गया है कि हे धरती मां, जो कुछ भी तुमसे लूंगा वह उतना ही होगा जितना तू पुनः पैदा कर सके.  तेरे मर्मस्थल पर या तेरी जीवन शक्ति पर कभी आघात नहीं करूंगा.  मनुष्य जब तक प्रकृति के साथ किए गए इस वादे पर कायम रहा, सुखी और संपन्न रहा किंतु जैसे ही इस वादे का अतिक्रमण हुआ, प्रकृति के विध्वंसकारी और विघटनकारी रूप उभर कर सामने आए.

सैलाब और भूकम्प आए. पर्यावरण में जहरीली  गैसें घुलीं. मनुष्य की आयु कम हुई और धरती एक-एक बूंद पानी के लिए तरसने लगी. गौरतलब है कि प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर अध्ययन करने वाली अमेरिकी गैर सरकारी संस्था ‘ग्लोबल फुट प्रिंट’ ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें कहा गया है कि दुनिया में प्राकृतिक संसाधनों का इस कदर दोहन हो रहा है कि साल भर में इस्तेमाल होने वाले प्राकृतिक संसाधन मात्र छह महीने में ही खत्म हो रहे हैं. 

पर्यावरण और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था ‘वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर’ ने भी ग्लोबल फुट प्रिंट की चेतावनी पर चिंता जाहिर की है तथा कहा है कि मनुष्य की संसाधनों से मांग प्रकृति के भरण-पोषण की क्षमता से कहीं ऊपर जा पहुंची है. पिछले कुछ समय से दुनिया में जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है तथा वाहनों से रोजाना हजारों लाखों टन धुंआ निकल रहा है.

जो हवा को प्रदूषित कर रहा है.  कारखाने नदियों में जहरीला कचरा बहा रहे हैं तो कुछ बड़े राष्ट्र समुद्र में परमाणु परीक्षण करके उसे विषाक्त बना रहे हैं. अनियंत्रित शहरीकरण, औद्योगीकरण और कृषि में रसायनों के अंधाधुंध इस्तेमाल के कारण वन्य जीव-जंतु भी कम हुए हैं.  इस समय दुनिया में पक्षियों की करीब 9900 ज्ञात प्रजातियां हैं.

पक्षी विज्ञानी आर.के. मलिक के अनुसार बदलती जलवायु, मानवीय हस्तक्षेप तथा भोजन में घुल रहे जहरीले पदार्थ पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं.  एक अनुमान के अनुसार आने वाले 100 सालों में पक्षियों की 1183 प्रजातियां विलुप्त हो सकती हैं.  इसके अलावा बाघों तथा हाथियों द्वारा मानव बस्तियों पर हमले की खबरें भी अक्सर आती हैं.

इसका भी सीधा-सा कारण है कि लगातार जंगलों के कटने और घटने के कारण मनुष्य तथा जंगली जानवरों के बीच टकराव बढ़ रहा है. भूटान दक्षिण पूर्व एशिया में बसा हुआ बहुत छोटा सा देश है लेकिन इसकी ख्याति इस कारण है कि यह खुशनुमा देश है.  इस देश से सीख लेनी चाहिए कि यहां पर्यावरण की चिंता करने का फायदा देश के नागरिकों को इस रूप में मिला है कि वे प्रदूषण रहित माहौल में रहते हैं.

देश का 60 फीसदी हिस्सा ऐसा है जहां किसी तरह का निर्माणकार्य नहीं है.  यहां के लोग प्रकृति से मिल-जुल कर रहते हैं. यहां शहरों को कांक्रीट के जंगल में बदलने की होड़ नहीं है.  सन् 1980 के बाद से ही यहां जीने की उम्र 20 साल बढ़ी है और प्रति व्यक्ति आय 450 गुना. भूटान में हवा, पानी और धरती स्वच्छ है. यहाँ के लोग संतुष्ट हैं और इसी कारण खुश भी हैं.  यहां खुशी सबसे ऊपर है. भारत में अगर हमें खुश रहना है तोप्राकृतिक संसाधनों को बचाना होगा.

टॅग्स :Nature FoodGovernment of India
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारतनौकरशाही में फेरबदलः यहां से वहां नीरज मित्तल, श्रीवत्स कृष्ण, अमित अग्रवाल, मनोज जोशी, अतीश चंद्रा और अंजू राठी राणा, देखिए पूरी सूची

कारोबार18 माह में रिपोर्ट, एक जनवरी, 2026 से सिफारिश, 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित, जानें बढ़ेगी सैलरी, वीडियो देख समझिए

कारोबारगैर-यूरिया उर्वरकों फॉस्फोरस और सल्फर पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी, दरें एक अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी

कारोबार8वें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर, पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन नियुक्त

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?