लाइव न्यूज़ :

Airport: देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमानों का निष्क्रिय अवस्था में खड़े रहना चिंताजनक, पड़ रहा विमान सेवा की गुणवत्ता पर असर

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: December 23, 2023 12:15 IST

Airport: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सर्वाधिक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर निष्क्रिय अवस्था में खड़े हैं, जिनकी संख्या 64 है. बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 27, मुंबई हवाई अड्डे पर 24 और चेन्नई हवाई अड्डे पर 20 ऐसे विमान खड़े हैं.

Open in App
ठळक मुद्देदेश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं.कन्नूर, नागपुर और रायपुर हवाई अड्डों पर भी बेकार विमान खड़े हैं.इंडिगो, स्पाइसजेट, गोफर्स्ट, एअर इंडिया, जूम एयर और अलायंस एयर के विमान शामिल हैं.

Airport: ऐसे समय में जबकि देश में हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ रही है और विमानों की संख्या में कमी के कारण उन्हें कई तकलीफें उठाते हुए यात्रा करनी पड़ रही है, 164 विमानों का निष्क्रिय अवस्था में खड़े रहना निश्चित रूप से चिंताजनक है. नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुरुवार को लोकसभा में दी गई जानकारी के अनुसार देश के 15 हवाई अड्डों पर 164 विमान बेकार खड़े हैं.

इसमें से अकेले दिल्ली हवाई अड्डे पर ही 64 विमान खड़े हैं. इसके अलावा, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई सहित नागपुर, रायपुर व अन्य हवाई अड्डों में बेकार खड़े विमानों में इंडिगो, स्पाइसजेट, गोफर्स्ट, एअर इंडिया, जूम एयर और अलायंस एयर के विमान शामिल हैं.

सिंधिया ने कहा कि समस्या यह है कि आज निष्क्रिय अवस्था में खड़े 95 प्रतिशत विमान इंजन आपूर्तिकर्ता प्रैट एंड व्हाइटनी की वजह से इस हालत में हैं, जो आपूर्ति श्रृंखला की समस्या का सामना कर रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि हम कंपनी के साथ सीधे संपर्क में हैं. तकनीकी समस्याएं अपनी जगह हैं लेकिन निश्चित रूप से यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर विशेष तौर पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है.

दरअसल कोरोना काल में दुनियाभर में बहुत सारी विमान सेवाएं ठप हो गई थीं. वर्ष 2020 में तो हालत यह हो गई थी कि एयरक्राफ्ट खड़े रखने की जगह की भी कमी हो गई थी और सुरक्षित रख-रखाव के अभाव में कई विमानों में खराबी आ गई थी. महामारी का दौर गुजरने के बाद अब हवाई यात्रियों की संख्या तो कोविड पूर्व के स्तर पर पहुंच गई है लेकिन विमान सेवाएं उस स्तर तक नहीं पहुंच पाई हैं.

यही कारण है कि विमान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार है, जहां करीब आधा दर्जन एयरलाइंस लगभग 700 विमानों का संचालन करती हैं. लेकिन हमारे देश में ही विमान यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्योंकि यात्रियों के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं होते, जिसका फायदा विमानन कंपनियां उठाती हैं. विमानों का देरी से उड़ान भरना तो जैसे आम बात हो चली है, जबकि किराया बढ़ाने में कोई कंजूसी नहीं की जाती. विमानन कंपनियां पहले कभी भले ही घाटे में चलती रही हों लेकिन अब वे अच्छा-खासा मुनाफा कमा रही हैं.

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल एशिया-पैसिफिक की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार भारत में हवाई किराए में 41 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, जो दुनिया में सर्वाधिक है. इसलिए अगर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर निष्क्रिय खड़े 164 विमानों का परिचालन सुनिश्चित किया जा सके तो विमानों की संख्या में बीस प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हो जाएगी जिससे विमान यात्रियों को बेहतर सेवा प्रदान किए जाने में मदद मिल सकेगी.

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रज्योतिरादित्य सिंधियालोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसांसद जब पढ़ेंगे नहीं तो संसद में गंभीर चर्चा कैसे कर पाएंगे?

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतभारत ने लोकतंत्र को जिया, पीएम मोदी बोले-भारत ने सिद्ध किया Democracy can deliver, वीडियो

भारत18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्रः लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को मजबूत करेंगे सांसद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा-प्रश्न-उत्तर पूछे पक्ष और विपक्ष

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी