लाइव न्यूज़ :

कृत्रिम विकास से लुप्त हुए सहज ज्ञान को लौटा सकता है एआई! 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2025 05:24 IST

जूलॉजी स्कूल के प्रोफेसर योसी योवेल और प्लांट साइंसेज एंड फूड सिक्योरिटी स्कूल की प्रोफेसर लीलाश हादानी ने पहली बार रिकॉर्ड किया कि स्वस्थ पौधे एक घंटे में एक बार पॉपकॉर्न जैसी ‘क्लिक’ ध्वनि निकालते हैं, जबकि तनावग्रस्त पौधे दर्जनों क्लिक निकालते हैं.  

Open in App
ठळक मुद्दे जैविक विकास क्रम में हम मनुष्य शायद सबसे पुराने जीव हैं क्योंकि हमारा दिमाग सबसे जटिल चीज है. डिकोड करने की क्षमता हासिल कर सके तो शायद जीवन की शुरुआती अवस्था का पता भी लगाया जा सकता है.मनुष्य का रूप हमने कुछ लाख वर्ष पहले ही पाया है, उसके पहले न जाने कितने तरह के शारीरिक बदलावों से होकर गुजरे होंगे!

हेमधर शर्मा

इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल ही में एक अद्‌भुत खोज की है. उन्होंने दुनिया में पहली बार यह प्रमाणित किया है कि पौधों की आवाज को कीड़े सुन सकते हैं. पौधों से निकलने वाली ध्वनियों से उन्हें पता चलता है कि कौन से पौधे स्वस्थ हैं और कौन से बीमार, फिर उसी आधार पर अंडे देते हैं. अध्ययन के दौरान दो साल पहले जूलॉजी स्कूल के प्रोफेसर योसी योवेल और प्लांट साइंसेज एंड फूड सिक्योरिटी स्कूल की प्रोफेसर लीलाश हादानी ने पहली बार रिकॉर्ड किया कि स्वस्थ पौधे एक घंटे में एक बार पॉपकॉर्न जैसी ‘क्लिक’ ध्वनि निकालते हैं, जबकि तनावग्रस्त पौधे दर्जनों क्लिक निकालते हैं.  

धरती पर जैविक विकास क्रम में हम मनुष्य शायद सबसे पुराने जीव हैं क्योंकि हमारा दिमाग सबसे जटिल चीज है. यह जटिलता अरबों वर्षों के विकास क्रम का ही नतीजा हो सकती है और यदि कभी हम डिकोड करने की क्षमता हासिल कर सके तो शायद जीवन की शुरुआती अवस्था का पता भी लगाया जा सकता है.

जाहिर है कि मनुष्य का रूप हमने कुछ लाख वर्ष पहले ही पाया है, उसके पहले न जाने कितने तरह के शारीरिक बदलावों से होकर गुजरे होंगे! अगर आज कीड़े-मकोड़े तक पेड़-पौधों की भाषा समझ लेते हैं तो क्या कभी हमारे भीतर भी ऐसी क्षमता नहीं रही होगी? फिर वह लुप्त कैसे हो गई?

पिछले कुछ दशकों पर ही अगर हम नजर दौड़ाएं तो पाएंगे कि पूर्वजों से विरासत में मिला बहुत सारा ज्ञान हम धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं. विकास जिस रफ्तार से हो रहा है, परंपराएं उसी रफ्तार से खत्म हो रही हैं. प्रकृति का नियम है कि जो भी चीज उपयोग में नहीं आती वह धीरे-धीरे लुप्त होने लगती है. कहीं ऐसा तो नहीं कि कृत्रिम विकास की प्रक्रिया में हम अपने सहज-स्वाभाविक ज्ञान को खोते चले गए हों!

दुनिया में कोई भी चीज अनियंत्रित रफ्तार से नहीं चलती. सूरज-चांद-सितारे हों या धरती और अन्य ग्रह-नक्षत्र, सब निर्धारित गति से अपनी कक्षा में चलते हैं. धरती पर अन्य जीवों का भी अपना एक निर्धारित विकास-क्रम है. फिर हम मनुष्य ही क्यों बेलगाम विकास करते जा रहे हैं? कम्प्यूटर से अगर पुरानी चीजें डिलीट न की जाएं तो वह हैंग होने लगता है और नया डाटा स्टोर नहीं हो पाता.

इसी तरह हमारा दिमाग भी नई-नई चीजों को ग्रहण करने के लिए पुरानी यादें विस्मृत करता जाता है. चूंकि एआई के युग में नई-नई जानकारियां मिलने की रफ्तार बहुत तेज हो गई है,फलस्वरूप पुराना ज्ञान हम उसी रफ्तार से भूलते जा रहे हैं. लेकिन हर नई चीज अनमोल नहीं होती और हर पुरानी चीज खराब नहीं होती. जरूरत दोनों के बीच संतुलन साधने की है.

यह भी सच है कि विकास का पहिया उल्टी दिशा में कभी नहीं घूमता अर्थात पुरानी स्थिति में हम लौट नहीं सकते. ऐसे में नई परिस्थितियों के साथ संतुलन साधना ही एकमात्र उपाय है. पिछले दिनों खबर आई थी कि एआई के जरिये जीव-जंतुओं की भाषा समझने के प्रयास किए जा रहे हैं. अपनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रयोग क्या हम अपनी विस्मृत हो चुकी ज्ञान संपदा को हासिल करने के लिए नहीं कर सकते?

परंपरा जब रूढ़ि बन जाती है तो निष्प्राण हो जाती है. इसलिए शायद रूढ़ियों को देखकर ही हम पुरानी सारी चीजें व्यर्थ होने की धारणा बना लेते हैं. कबीरदासजी सदियों पहले कह गए हैं कि ‘सार-सार को गहि रहै, थोथा देय उड़ाय.’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को क्या हम नीर-क्षीर विवेक में पारंगत करके नई-पुरानी जानकारियों के समंदर में से अपने काम लायक चीजों का निचोड़ नहीं निकाल सकते हैं?

टॅग्स :आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसवुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट मिनिस्ट्रीह्यूमन राइट्स
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारएआई के बाद ‘एक्सटेंडेड रियलिटी’?, क्या है और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में कैसे ला सकता क्रांति?

विश्वअपने ही दे रहे धोखा?, 2024 में 83000 हत्या, हर 10 मिनट में 1 महिला या लड़की की साथी या परिजन द्वारा हत्या, संयुक्त राष्ट्र आंकड़े

भारतभारत ने अगली पीढ़ी के ई-पासपोर्ट जारी किए, सिक्योरिटी अप्रग्रेड पर डालिए एक नज़र

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतहरारी की ‘धन परीकथा’ से बुनियादी आय में टाइम बैंक के नुस्खे तक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?