लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सीएम नीतीश की NDA में वापसी पर ली चुटकी, कहा- 'देर आए, दुरुस्त आए'

By आकाश चौरसिया | Published: January 28, 2024 5:35 PM

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राजग का हिस्सा बनने का सही समय पर सही फैसला किया। इससे पहले दिन में, सीएम नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन इंडिया में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। 

Open in App
ठळक मुद्देरामदास अठावाले ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को उचित ठहरायादूसरी तरफ नीतीश कुमार ने सीएम पद की 9वीं बार शपथ लीसीएम नीतीश के साथ कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है

भोपाल: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए, देर आए दुरुस्त आए करार दिया। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राजग का हिस्सा बनने का सही समय पर सही फैसला किया।

इससे पहले रविवार सुबह सीएम नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। 

सीएम नीतीश ने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे उन्होंने 18 महीने से भी कम समय पहले खारिज कर दिया था। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, "हमने नीतीश जी से कहा था कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव के साथ नहीं जाएं क्योंकि वे आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे। लेकिन देर आए दुरुस्त आए, मैंने उनसे कहा था कि (नरेन्द्र) मोदी जी के साथ जुड़ जाएं। अब उन्होंने सही निर्णय लिया है, इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद दे रहा हूं।" 

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को कुमार के जाने से बड़ा झटका लगा है। आठवले ने कहा, "नरेन्द्र मोदी वर्ष 2024 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। कोई व्यक्ति नरेन्द्र मोदी का ‘विकास रथ' नहीं रोक सकता और हम सभी इस पर बैठे हुए हैं।" रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भी निशाना साधा।

उन्होंने आगे कहा, "जब 70 साल तक कांग्रेस की सरकार थी, तो राहुल गांधी की पार्टी ने देश को एकजुट क्यों नहीं किया? संविधान पहले से ही देश को एकजुट कर रहा है। ऐसा करने के लिए नरेन्द्र मोदी यहां हैं. गांधी को कांग्रेस को एकजुट करने के लिए यात्रा करनी चाहिए।" वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में गांधी की हार का जिक्र करते हुए अठावले ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी पार्टी के बारे में चिंतित होना चाहिए।

टॅग्स :Ramdas Athawaleनीतीश कुमारआरजेडीकांग्रेसCongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

बिहार अधिक खबरें

बिहारबोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में रखे दान पेटी से बौद्ध भिक्षु ने चुरा लिया रूपया, वीडियो हुआ वायरल

बिहारतेजस्वी यादव की रैली में PM नरेंद्र मोदी का भाषण! स्पीकर से सुनाए गए प्रधानमंत्री के सभी वादे, देखिए

बिहारसारण लोकसभा सीट से 'लालू प्रसाद यादव' ने किया नामांकन, राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य को चुनौती देंगे

बिहारपूर्णिया में पप्पू यादव ने बढ़ाई राजद की परेशानी, तेजस्वी यादव करेंगे कैंप, यादव और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाएंगे

बिहारLok Sabha Election 2024: बिहार के पूर्णिया में मुकाबला हुआ दिलचस्प, पप्पू यादव के आगे NDA और महागठबंधन का छूटा पसीना