लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सीएम नीतीश की NDA में वापसी पर ली चुटकी, कहा- 'देर आए, दुरुस्त आए'

By आकाश चौरसिया | Updated: January 28, 2024 17:48 IST

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राजग का हिस्सा बनने का सही समय पर सही फैसला किया। इससे पहले दिन में, सीएम नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन इंडिया में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। 

Open in App
ठळक मुद्देरामदास अठावाले ने रविवार को सीएम नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को उचित ठहरायादूसरी तरफ नीतीश कुमार ने सीएम पद की 9वीं बार शपथ लीसीएम नीतीश के साथ कुल 8 नेताओं ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है

भोपाल: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए, देर आए दुरुस्त आए करार दिया। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राजग का हिस्सा बनने का सही समय पर सही फैसला किया।

इससे पहले रविवार सुबह सीएम नीतीश कुमार ने यह कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में उनके लिए चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रही थीं। 

सीएम नीतीश ने भाजपा के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसे उन्होंने 18 महीने से भी कम समय पहले खारिज कर दिया था। केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, "हमने नीतीश जी से कहा था कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव के साथ नहीं जाएं क्योंकि वे आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे। लेकिन देर आए दुरुस्त आए, मैंने उनसे कहा था कि (नरेन्द्र) मोदी जी के साथ जुड़ जाएं। अब उन्होंने सही निर्णय लिया है, इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद दे रहा हूं।" 

केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को कुमार के जाने से बड़ा झटका लगा है। आठवले ने कहा, "नरेन्द्र मोदी वर्ष 2024 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। कोई व्यक्ति नरेन्द्र मोदी का ‘विकास रथ' नहीं रोक सकता और हम सभी इस पर बैठे हुए हैं।" रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष आठवले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भी निशाना साधा।

उन्होंने आगे कहा, "जब 70 साल तक कांग्रेस की सरकार थी, तो राहुल गांधी की पार्टी ने देश को एकजुट क्यों नहीं किया? संविधान पहले से ही देश को एकजुट कर रहा है। ऐसा करने के लिए नरेन्द्र मोदी यहां हैं. गांधी को कांग्रेस को एकजुट करने के लिए यात्रा करनी चाहिए।" वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी निर्वाचन क्षेत्र में गांधी की हार का जिक्र करते हुए अठावले ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी पार्टी के बारे में चिंतित होना चाहिए।

टॅग्स :Ramdas Athawaleनीतीश कुमारआरजेडीकांग्रेसCongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक