लाइव न्यूज़ :

राजद प्रमुख लालू यादव 76 साल के हुए, पोती-नातियों, बेटे-बेटियों के साथ काटा केक

By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2023 15:22 IST

लालू यादव 11 जून को 76 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवारजनों के साथ पटना में केक काटा। राजद ने लालू यादव के बर्थ-डे को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया

Open in App

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज 76 साल के हो गए हैं। देर रात लालू यादव ने अपने परिवार के साथ बर्थ-डे केक काटा। वहीं, राजद ने लालू यादव के बर्थ-डे को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के तौर पर मनाया। इसी क्रम में राजद के द्वारा प्रदेशभर में गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के बीच सहभोज का आयोजन किया गया। भैंस की पीठ से सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर बधाईयों का तांता लगा रहा।

शनिवार की देर रात लालू यादव के बर्थ-डे केक काटे जाने के दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद था। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी अपनी पत्नी राजश्री के साथ मौजूद थे। खास बात ये है कि पिता लालू यादव का जन्मदिन मनाने के लिए उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। 

वहीं, रोहिणी आचार्य खास तौर पर सिंगापुर से आई हैं। लिहाजा पूरे परिवार के बीच लालू यादव ने केक काटा और इसे यादगार बनाया। उन्हें किडनी डोनेट करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्या जन्मदिन से एक दिन पहले शनिवार की देर रात पटना पहुंची। रोहिणी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। बातचीत के दौरान वो भावुक हो गई थी। उन्होंने कहा था कि लोग चारों धाम की यात्रा के लिए जाते हैं, लेकिन मेरे लिए चारों धाम यहीं पर हैं। मैं उनके दर्शन करने आई हूं। इसके बाद देर रात लालू ने अपनी पोती-नातियों, बेटे-बेटियों के साथ केक काटा। इस मौके पर पटना में राबड़ी आवास पर काफी गहमागहमी रहा। 

लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी देर रात वीडियो कॉल कर अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन करने वाले, मजबूत शख्सियत एवं दृढ़ व्यक्तित्व के धनी, सामाजिक न्याय के प्रणेता आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। 

इसबीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ जन्मदिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम सुबह से ही राबड़ी आवास पर उमड़ता रहा। राबड़ी आवास के बाहर लालू यादव के चाहने वालों की भीड़ लग गई थी। सभी लोग बस अपने नेता से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना चाहते थे।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीबिहार समाचारतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

बिहार अधिक खबरें

बिहारBihar Assembly elections 2025: पहले चरण के रिकॉर्ड तोड़ मतदान से गदगद दिखे राजनाथ सिंह, कहा- 'दो तिहाई बहुमत एनडीए को हासिल हो सकती है'

बिहारBihar Assembly Elections 2025: उपेंद्र कुशवाहा का दावा, कहा- "NDA जीत सकती है बिहार चुनाव लेकिन..."

बिहारबिहार में अब विधायकों, सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की जांच होगी निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी

बिहारनमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधूरा रहने के कारण बिहार में गंगा नदी में अब भी गिराया जा रहा है गंदा पानी

बिहारBihar Assembly Session: विधानसभा में विपक्षी नेताओं का हंगामा, अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए विधायक