Radha Charan Seth: जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में, बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ

By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2023 06:22 PM2023-09-14T18:22:40+5:302023-09-14T18:23:47+5:30

Radha Charan Seth: राधाचरण सेठ के समर्थकों और ईडी दफ्तर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। ईडी दफ्तर से एमपीएमएल कोर्ट जाने के लिए निकले थे।

Radha Charan Seth JDU Legislative Councilor Radhacharan Seth MP-MLA present in court judicial custody for 14 days son Kanhaiya interrogated in ED office see video | Radha Charan Seth: जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में, बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ

file photo

Highlightsजेल डॉक्टर से एग्जामिन के बाद जेल के मेडिकल वार्ड में रहेंगे।जबरन गाड़ी में बैठाने को लेकर उनके समर्थक नाराज हो गए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए।सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह राधाचरण सेठ को गाड़ी में बिठाकर कोर्ट रवाना हो गए।

Radha Charan Seth: ईडी ने गिरफ्तारी के बाद आज जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, इसके बाद राधाचरण सेठ ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वे जेल डॉक्टर से एग्जामिन के बाद जेल के मेडिकल वार्ड में रहेंगे।

अगर फिर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होती है तो आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। राधाचरण सेठ को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। आज राधाचरण सेठ के समर्थकों और ईडी दफ्तर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। दरअसल, राधाचरण सेठ ईडी दफ्तर से एमपीएमएल कोर्ट जाने के लिए निकले थे।

इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने को लेकर उनके समर्थक नाराज हो गए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह राधाचरण सेठ को गाड़ी में बिठाकर कोर्ट रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि राधाचरण के आवास और कार्यालय पर 15 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें आरा से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

राधाचरण पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप है। जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे। इससे पहले पटना में कई दिनों तक राधाचरण और उनके बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी।

Web Title: Radha Charan Seth JDU Legislative Councilor Radhacharan Seth MP-MLA present in court judicial custody for 14 days son Kanhaiya interrogated in ED office see video

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे