Radha Charan Seth: जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में, बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ
By एस पी सिन्हा | Published: September 14, 2023 06:22 PM2023-09-14T18:22:40+5:302023-09-14T18:23:47+5:30
Radha Charan Seth: राधाचरण सेठ के समर्थकों और ईडी दफ्तर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। ईडी दफ्तर से एमपीएमएल कोर्ट जाने के लिए निकले थे।

file photo
Radha Charan Seth: ईडी ने गिरफ्तारी के बाद आज जदयू विधान पार्षद राधाचरण सेठ को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि, इसके बाद राधाचरण सेठ ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वे जेल डॉक्टर से एग्जामिन के बाद जेल के मेडिकल वार्ड में रहेंगे।
अगर फिर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या होती है तो आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी। राधाचरण सेठ को ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। आज राधाचरण सेठ के समर्थकों और ईडी दफ्तर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। दरअसल, राधाचरण सेठ ईडी दफ्तर से एमपीएमएल कोर्ट जाने के लिए निकले थे।
#WATCH | Bihar: Enforcement Directorate (ED) officials brought Janata Dal (United) MLC Radha Charan Seth to the ED office in Patna.
— ANI (@ANI) September 13, 2023
More details are awaited. pic.twitter.com/w2wPqwUc9P
इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने को लेकर उनके समर्थक नाराज हो गए और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह राधाचरण सेठ को गाड़ी में बिठाकर कोर्ट रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि राधाचरण के आवास और कार्यालय पर 15 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने उन्हें आरा से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
पटना: ईडी की टीम जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी कार्यालय से एमपी एमएलए कोर्ट ले गई, सामने आया वीडियो।#Patna#RadhaCharanSeth#BiharNewspic.twitter.com/NNqlymyDzO
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) September 14, 2023
राधाचरण पर बालू के अवैध कारोबार और टैक्स चोरी से लेकर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित करने के कई आरोप है। जिसको लेकर केंद्रीय ऐंजियों ने कई बार उनके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जांच टीम के हाथ लगे थे। इससे पहले पटना में कई दिनों तक राधाचरण और उनके बेटे कन्हैया से ईडी दफ्तर में पूछताछ हुई थी।
Bihar: JDU MLC Radha Charan Seth को ED ने लंबी पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला #radhacharan#nitishkumar#biharnews#bharatexpress | @prreeti1pic.twitter.com/LhesF9VO4l
— Bharat Express (@BhaaratExpress) September 13, 2023