पटना: रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन शामिल होने पर उन्हें पलटुमार कह दिया और उन्होंने कहा कि कभी आरजेडी के साथ, तो कभी एनडीए का हिस्सा बन जाना उनकी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि कल तक उनके नेता और भाजपा के नेता एक दूसरे की आलोचना करते थे। उन्होंने कहा कि पलटूमार (पलटू कुमार) का मतलब यह है कि जो अपनी बातों से पलट जाए। उन्होंने कहा कि एक दशक में सीएम नीतीश ने 5 बार दूसरी पार्टियों के साथ जाकर सरकार बनाई है। प्रशांत किशोर पूरे बिहार में अभी जनसुराज संगठन के जरिए पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं।
चुनावी रणनीतिकार 2018 में कुछ समय के लिए जदयू में शामिल हुए थे और उन्हें पार्टी ने उपाध्यक्ष के पद दिया था। हालांकि, नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने के जेडीयू के फैसले की आलोचना करने वाली उनकी टिप्पणी के तुरंत बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया था।