KK Pathak Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने क्या दिया इस्तीफा!, आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल, पढ़िए

By एस पी सिन्हा | Published: January 11, 2024 04:26 PM2024-01-11T16:26:14+5:302024-01-11T16:27:17+5:30

KK Pathak Bihar News: पत्र के अनुसार 9 जनवरी 2024 को ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग कर दिया है।

KK Pathak Bihar News Why did Additional Chief Secretary of Education Department KK Pathak resign Order letter goes viral on social media read it | KK Pathak Bihar News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने क्या दिया इस्तीफा!, आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल, पढ़िए

file photo

Highlightsचिट्ठी वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हकीकत यही है केके पाठक आठ दिनों की छुट्टी पर गए हैं। वैद्यनाथ यादव को विभाग का संपूर्ण प्रभार मिला है।

KK Pathak Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए हैं। लेकिन उनके छुट्टी पर जाने के बाद कई तरह की खबरें आने लगी हैं। इससे संबंधित एक आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पत्र के अनुसार 9 जनवरी 2024 को ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से परित्याग कर दिया है।

प्रभार परित्याग की चिट्ठी वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जबकि हकीकत यही है कि वे आठ दिनों की छुट्टी पर गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से वैद्यनाथ यादव को विभाग का संपूर्ण प्रभार मिला है, लिहाजा केके पाठक ने अपना प्रभार सौंप दिया है। इसके बाद केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर फैला दी गई है।

वायरल हो रहे पत्र में यह लिखा गया है कि वे स्वतः अपने पद का परित्याग कर रहे हैं। केके पाठक के वायरल हो रहे पत्र में लिखा गया है, “अधोहस्ताक्षरी, मैं के.के. पाठक, भा.प्र.से.(1990), सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना संख्या -1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590 , दिनांक 09.01.2024 के आलोक में आज दिनांक 09.01.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पद का प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं। (सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590, दिनांक-09.01.2024 द्रष्टव्य)।

इस पत्र की प्रतिलिपि को शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार ने राज्य सरकार के सारे प्रमुख पदाधिकारियों को भेजा है। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि “श्री के.के. पाठक, भा.प्र.से. (1990), अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-महानिदेशक, बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान-बिपार्ड, पटना) की दिनांक 08-01-2024 से 16-01-2024 की अवकाश अवधि में श्री बैद्यनाथ यादव, भा.प्र.से. (2007), सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार) शिक्षा विभाग के सम्पूर्ण कार्यो का निष्पादन करेंगे। इस पत्र के वायरल होने के बाद केके पाठक के इस्तीफे की फर्जी खबर गढ़ दी गई।

Web Title: KK Pathak Bihar News Why did Additional Chief Secretary of Education Department KK Pathak resign Order letter goes viral on social media read it

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे