INDIA Alliance: श्रवण कुमार, सुनील कुमार और जयंत राज के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीएम नीतीश को पीएम पद का सबसे काबिल कैंडिडेट बताया, भाजपा ने कसा तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: August 31, 2023 16:42 IST2023-08-31T16:41:12+5:302023-08-31T16:42:14+5:30
INDIA गठबंधन: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सुनील कुमार और जयंत राज के बाद अब जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश को प्रधानमंत्री पद का सबसे काबिल कैंडिडेट बता दिया है।

file photo
INDIA गठबंधन: मुंबई में हो रहे इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले पीएम उम्मीदवार को लेकर दावेदारी तेज हो गई है। कांग्रेस राहुल गांधी को सबसे बड़ा दावेदार मान रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी केजरीवाल को, सपा अखिलेश यादव को और शिवसेना यूबीटी ने उद्धव ठाकरे को और टीएमसी ममता बनर्जी को पीएम का बेस्ट कैंडिडेट मान रही है।
ये पार्टियां अपने-अपने नेता को बेहतर बता रही है। इसपर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री और संयोजक के लिए घमंडिया गठबंधन में सिर फुटौवल होना तय है, क्योंकि घमंडिया गठबंधन के लोग अपने लिए जीने वाले लोग है इन्हें दूसरों से कोई मतलब नहीं है।
जदयू नेताओं के द्वारा नीतीश को पीएम पद के योग्य उम्मीदवार बताए जाने पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का भ्रम और सपना दोनों चकनाचूर हो गया है। घमंडिया गठबंधन के लोग ना उन्हें प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाएंगे ना ही संयोजक ही घोषित करेंगे। इतना तो जरूर है कि नीतीश कुमार को एक दो टोले का संयोजक बनाया जा सकता है।
राष्ट्रीय स्तर पर इस घमंडियां गठबंधन में नीतीश कुमार का कोई रोल नहीं होगा। नीतीश कुमार कुछ भी कर लें उन्हें ना तो संयोजक बनाया जाएगा और ना ही पीएम उम्मीदवार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो। आप पार्टी चाहती है केजरीवाल प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हो।
टीएमसी ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है तो वही शरद पवार की पार्टी शरद पवार को पीएम कैंडिडेट बनाने का सपना देख रही है। घमंडिया गठबंधन में एक नहीं 22 उम्मीदवार है। इसलिए प्रधानमंत्री और संयोजक के लिए सिर फुटौवल तय है।
घमंडिया गठबंधन वाले सिर्फ अपने लिए जीने वाले लोग है। बता दें कि जदयू के नेता नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताकर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार के मंत्री से लेकर नेता लगातार नीतीश को पीएम मटेरियल बता रहे हैं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सुनील कुमार और जयंत राज के बाद अब जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश को प्रधानमंत्री पद का सबसे काबिल कैंडिडेट बता दिया है।