बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले के यहां ईडी और आयकर की टीम ने की छापेमारी, बौखलाए मंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2023 16:06 IST2023-06-22T16:04:25+5:302023-06-22T16:06:22+5:30

बिहार के वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले विजय कुमार चौधरी के साले के ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग की छापेमारी हो रही है।

ED and Income Tax team raided the brother-in-law of Bihar Finance Minister Vijay Chaudhary | बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले के यहां ईडी और आयकर की टीम ने की छापेमारी, बौखलाए मंत्री

फोटो क्रेडिट- गूगल

Highlightsबिहार के मंत्री विजय चौधरी के साले के घर छापेमारी विपक्ष की बैठक से पहले बड़ी कार्रवाई नीतीश कुमार के करीबी है विजय चौधरी

पटना:  बिहार की राजधानी पटना में होने जा रही विपक्षी एकता की बैठक से पहले बिहार सरकार के वित्त मंत्री और नीतीश कुमार के सबसे करीबी माने जानेवाले विजय कुमार चौधरी के साले के ठिकाने पर इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

यह कार्रवाई उनके बेगूसराय स्थित आवास पर की गई है। मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के पटना, दिल्ली, उड़ीसा, बेगूसराय सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

सूत्रों के अनुसार कारू सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह के भी करीबी बताए जा रहे हैं। अजय सिंह उर्फ कारू सिंह की गिनती बेगूसराय के बड़े ठेकेदार के रूप में की जाती है। साध ही जदयू के सबसे कद्दावर नेता से भी उनकी काफी नजदीकी है।

सूत्रों के अनुसार ईडी और इनकम टैक्स टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। वहीं, ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी पर विजय चौधरी ने कहा है कि बेगूसराय में हमारे निकट के संबंधी के घर पर छापेमारी हुई है।

उन्होंने कहा कि बैठक को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह हमारे परिवार के लोग हैं जो बिजनेस से जुड़े लोग हैं। ये ऐसे लोग हैं जो बिहार में सबसे अधिक टैक्स देते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक टैक्स देने के बावजूद लोगों ने क्यों उनके यहां ईडी और आयकर विभाग की टीम को भेजा है?

विजय चौधरी ने कहा कि बिहार की सरकार में वे जदयू कोटे से मंत्री हैं और कारू सिंह संबंधी हैं। केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार में कल विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली है।

उन्होंने संभावना जताई है कि बैठक को प्रभावित करने के उद्देश्य से ईडी और आईटी की टीम को भेजा गया है। उन्होंने साफ कहा कि जो करना है कर लें लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

Web Title: ED and Income Tax team raided the brother-in-law of Bihar Finance Minister Vijay Chaudhary

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे