राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद उत्साहित हुए कांग्रेस नेता, बिहार से चुनाव लड़ने की मांग की

By एस पी सिन्हा | Published: June 25, 2023 02:54 PM2023-06-25T14:54:33+5:302023-06-25T14:57:22+5:30

राहुल गांधी की संसद सदस्या जा चुकी है और यह मामला अभी कोर्ट में है। ऐसे में राहुल गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच उनके बिहार से चुनाव लड़ने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं।

Congress leaders excited after Rahul Gandhi's visit to Bihar, demanded to contest Lok Sabha contest from Bihar | राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद उत्साहित हुए कांग्रेस नेता, बिहार से चुनाव लड़ने की मांग की

राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद उत्साहित हुए कांग्रेस नेता, बिहार से चुनाव लड़ने की मांग की

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने आए राहुल गांधी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में जाने से कांग्रेस नेता बेहद उत्साहित हो गए हैं। दरअसल, लंबे अंतराल के बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम पहुंचे थे। ऐसे में उनके आने से बिहार के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। लिहाजा राहुल गांधी को अब बिहार से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया जा रहा है।

राहुल गांधी को बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग को लेकर पटना की सड़कें पोस्टरों से पाट दी गई हैं। इन पोस्टरों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी से विनती की गई है कि विपक्षी एकता की पहली बैठक सफल हुई है, लिहाजा वे बिहार से लोकसभा चुनाव लड़ें। पटना के आयकर चौराहे सहित सदाकत आश्रम में बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ये पोस्टर चस्पा किया गया है। 

पोस्टर में लिखा हुआ है कि धन्यवाद बिहार। गांधी को गांधी…इंदिरा को इंदिरा….राहुल को राहुल गांधी। इन पोस्टरों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के भी फोटो लगे हैं। वहीं, पोस्टर के अंत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ये आग्रह किया गया है कि वे बिहार से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ें। बता दें कि पिछले दिनों विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना दौरे पर आए थे।

Web Title: Congress leaders excited after Rahul Gandhi's visit to Bihar, demanded to contest Lok Sabha contest from Bihar

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे