चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर किया हमला, बोले सभी विभागों में जो भी नियुक्तियां होती हैं, वह बैक डोर से ही होती है

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2023 04:17 PM2023-10-29T16:17:23+5:302023-10-29T16:21:16+5:30

लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने भी शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर दी है।

Chirag Paswan attacked Nitish Kumar whatever appointments are made in all the departments they are done through back door only | चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर किया हमला, बोले सभी विभागों में जो भी नियुक्तियां होती हैं, वह बैक डोर से ही होती है

photo credit- twitter

Highlightsमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तमाम तरह की नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैंशिक्षकों की जो बहाली हुई है, उसमें बहुत से ऐसे शिक्षक भी मिल जाएंगे जो अपना नाम तक लिखना नहीं जानते होंगेशिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए चिराग ने सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग की

पटनाबिहार में बीपीएससी के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एक तरफ जहां सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है तो वहीं विपक्षी दल शिक्षक नियुक्ति में बड़े घोटाले की बात कह रहे हैं और इसकी जांच की मांग सरकार से की है। पटना पहुंचे लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने भी शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार से इसकी निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर दी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों की जो बहाली हुई है, उसमें बहुत से ऐसे शिक्षक भी मिल जाएंगे जो अपना नाम तक लिखना नहीं जानते होंगे। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में यह पुरानी परंपरा रही है। शिक्षा विभाग ही क्या सभी विभागों में जो भी नियुक्तियां होती हैं, वह बैक डोर से ही होती हैं। काबिल लोगों को नियुक्त पत्र नहीं मिलता है बल्कि उन लोगों को मिलती है, जिनका संपर्क उस विभाग के मंत्री और अधिकारियों से होता है।

चिराग ने कहा कि शिक्षक बहाली में हुए घोटाले की पूरी जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन हर विभाग में इसी तरीके से नियुक्तियां हो रही हैं। यह बताता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तमाम तरह की नियुक्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे जाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटा था।

जो लोग दो-तीन महीने की सैलरी उठा चुके थे उनके बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार अगर दिखाने के लिए नियुक्ति पत्र बांट रही है तो इसका कोई मतलब नहीं है। जब तक नौकरी के सही अधिकारी को नियुक्ति पत्र नहीं मिलता है, तब तक नियुक्त पत्र वितरण का कोई मायने नहीं हैं। अगर बैकडोर से ही लेनदेन करके नियुक्ति पत्र बांटना है तो जितना मन करे बांटते रहिए। चिराग ने इस दौरान कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी।

Web Title: Chirag Paswan attacked Nitish Kumar whatever appointments are made in all the departments they are done through back door only

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे