बिहारः जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 'हम' को 'छोटी दुकान' कहा, मांझी बोले-दुकान का मतलब, जहां खरीद-फरोख्त हो और जदयू के लोग माहिर

By एस पी सिन्हा | Published: June 14, 2023 04:30 PM2023-06-14T16:30:29+5:302023-06-14T16:34:39+5:30

बिहारः 'हम' संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि शराब और बालू को लेकर हमने नीतीश कुमार से कई शिकायतें की।

Bihar JDU President Lalan Singh called our party small shop Jitan Ram Manjhi said shop means where buying and selling takes place and these people are experts | बिहारः जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 'हम' को 'छोटी दुकान' कहा, मांझी बोले-दुकान का मतलब, जहां खरीद-फरोख्त हो और जदयू के लोग माहिर

'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है।

Highlights23 के बाद आप लोग देखिएगा कि हम क्या करते हैं?'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है।नीतीश कुमार ने एक बात नहीं सुनी।

पटनाः  बिहार में महागठबंधन से अलग हो चुके पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जदयू के बीच अब वाकयुद्ध की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को जदयू अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा मांझी की पार्टी को 'छोटी दुकान' कहने पर 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है।

मांझी ने कहा कि दुकान का मतलब होता है-जहां खरीद-फरोख्त होती है। लिहाजा माफ करेंगे, वे लोग खरीद-फरोख्त में माहिर हैं और विश्वास करते हैं। हमने सियासी जीवन में कभी भी ऐसे हथकंडे नहीं अपनाए हैं। बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए 'हम' संरक्षक ने कहा कि शराब और बालू को लेकर हमने नीतीश कुमार से कई शिकायतें की थी।

लेकिन हमारी नीतीश कुमार ने एक बात नहीं सुनी। मांझी ने नीतीश कुमार से पूछा कि मेरे नौ महीने के मुख्यमंत्री के काल में ऐसी कौन सी गलती थी कि मुझे हटा दिया गया? नीतीश कुमार ने उस समय मेरे साथ जो किया वह बिल्कुल गलत था। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी कोई दुकान नहीं है बल्कि जनता की सेवा करने के लिए एक मंच है।

हमने मुख्यमंत्रित्वकाल में जो भी 34 बड़े फैसले लिए। उसको लागू कराने के लिए ही पार्टी का निर्माण किया और लगातार नीतीश कुमार का समर्थन किए। लेकिन अब पानी नाक से ऊपर चढ़ गया था, जो बर्दाश्त के बाहर था। उन्होंने कहा कि ललन सिंह के कहने या न कहने से क्या होता है। देखिए यह आप लोग भूल जाते हैं, मालूम नहीं क्यों भूल जाते हैं।

हमने सब दिन कहा है कि हम महागठबंधन में नहीं हैं। हम नीतीश कुमार के साथ थे तो नीतीश कुमार के साथ हम हटे हैं। महागठबंधन में हम रहे या ना रहे यह जो कहता है, यह फालतू बात करता है। महागठबंधन में कब थे? मांझी ने कहा कि 23 के बाद आप लोग देखिएगा कि हम क्या करते हैं?

Web Title: Bihar JDU President Lalan Singh called our party small shop Jitan Ram Manjhi said shop means where buying and selling takes place and these people are experts

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे