Bihar Caste-based survey: बिहार में 34.1 फीसदी परिवार गरीब, मासिक आय 6000 रुपये से कम, सरकार ने विधानसभा में कहा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2023 15:07 IST2023-11-07T14:52:29+5:302023-11-07T15:07:19+5:30

Bihar Caste-based survey: बिहार विधानसभा में पेश जाति सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार के 50 लाख से अधिक लोग आजीविका या शिक्षा के लिए राज्य से बाहर रह रहे हैं।

Bihar Caste-based survey 34-1% of families in Bihar are poor earn upto Rs 6000 a month kept under poor category Minister Vijay Kumar Chaudhary | Bihar Caste-based survey: बिहार में 34.1 फीसदी परिवार गरीब, मासिक आय 6000 रुपये से कम, सरकार ने विधानसभा में कहा

Bihar Caste-based survey: बिहार में 34.1 फीसदी परिवार गरीब, मासिक आय 6000 रुपये से कम, सरकार ने विधानसभा में कहा

Highlights34.1 फीसदी परिवार गरीब हैं। मासिक आय 6000 रुपये से कम है। बिहार सरकार ने विधानसभा में कहा।

Bihar Caste-based survey: बिहार सरकार ने विधानसभा में कहा कि बिहार के जाति आधारित सर्वेक्षण के मुताबिक, राज्य के 34.1 फीसदी परिवार गरीब हैं जिनकी मासिक आय 6000 रुपये से कम है। बिहार विधानसभा में पेश जाति सर्वेक्षण के मुताबिक बिहार के 50 लाख से अधिक लोग आजीविका या शिक्षा के लिए राज्य से बाहर रह रहे हैं।

215 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की आर्थिक स्थिति का वर्णन करने वाली पूरी रिपोर्ट और बिहार सरकार के जाति-आधारित सर्वेक्षण के आंकड़ों का दूसरा भाग आज बिहार विधानसभा में पेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में अनुसूचित जाति के 42 प्रतिशत से अधिक परिवार गरीब हैं, जबकि सामान्य वर्ग के 25 प्रतिशत लोग गरीब हैं।

बिहार सरकार द्वारा सोमवार को जारी राज्य के जाति आधारित गणना की मुख्य बातें इस प्रकारः

कुल जनसंख्या- 13.07 करोड़

बिहार की जनसंख्या 215 सामाजिक समूहों में विभाजित है

अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) 36 प्रतिशत

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 27.13 प्रतिशत

सर्वाधिक जनसंख्या वाली 10 जातियाँः

यादव- 14.27 प्रतिशत 1.86 करोड़

दुसाध- 5.31 प्रतिशत 69.43 लाख

चमार -5.25 प्रतिशत 68.69 लाख

कोइरी- 4.2 प्रतिशत 55.06 लाख

मुसहर- 3.08 प्रतिशत 40.35 लाख

ब्राह्मण- 3.65 प्रतिशत 47.81 लाख

राजपूत- 3.45 प्रतिशत 45.10 लाख

कुर्मी- 2.87 प्रतिशत 37.62 लाख

बनिया- 2.3 प्रतिशत 30.26 लाख

कायस्थ- 0.60 प्रतिशत 7.85 लाख

सबसे कम जनसंख्या वाली दस जातियाँः

भास्कर 37

जदुपतिया 93

कोरकू 102

सोता 107

हो 143

ढेकारू 190

पहिरा 226

खेलटा 246

खोंड 303

धरमी 312।

Web Title: Bihar Caste-based survey 34-1% of families in Bihar are poor earn upto Rs 6000 a month kept under poor category Minister Vijay Kumar Chaudhary

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे