बिहार विधान परिषद के लिए महागठबंधन के 5 और NDA के 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

By आकाश चौरसिया | Published: March 11, 2024 03:50 PM2024-03-11T15:50:57+5:302024-03-11T15:55:04+5:30

राजद प्रमुख लालू यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद के लिए पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं लाल मोहन गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

5 Grand Alliance candidates and 3 NDA candidates filed nomination for Bihar Legislative Council | बिहार विधान परिषद के लिए महागठबंधन के 5 और NDA के 3 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

फाइल फोटो

Highlightsबिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन के लिए आज आखिरी दिन महागठबंधन के 5, एनडीए के 3 उम्मीदवारों ने विधानसभा के नामांकन पत्र दाखिल कर दियाभाजपा के उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने नामांकन पत्र दाखिल किया

पटना: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए नामांकन के आज आखिरी दिन महागठबंधन के 5 और एनडीए के 3 उम्मीदवारों ने विधानसभा के सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी,‌ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ उर्मिला ठाकुर,‌ सैयद फैसल अली और भाकपा-माले की ओर से शशि यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान राजद प्रमुख लालू यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती समेत महागठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। वहीं, भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर विधान परिषद के लिए पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं लाल मोहन गुप्ता ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और एनडीए घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। जदयू से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खालिद अनवर नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। हम के संतोष कुमार सुमन ने भी नामांकन कर लिया है। उधर, राबड़ी देवी के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त विधान पार्षद विनोद जायसवाल भी पहुंचे हुए थे। बता दें कि विनोद जायसवाल के घर हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।

छापेमारी को लेकर विनोद जायसवाल ने कहा कि ये सब गलत हुआ है।बता दें कि 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए विधानसभा में संख्या बल के हिसाब 6 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है। एनडीए की ओर से 3 सीटें भाजपा के खाते में गई है, जबकि 2 सीटें जदयू और एक सीट हम को मिली है।

वहीं महागठबंधन की 5 सीटों में से 4 सीटों पर राजद ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो एक भाकपा-माले को दी है। आज पर्चा भरने की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद 12 और 13 मार्च को पर्चियों की जांच होगी। इसके बाद 14 मार्च नाम वापसी की आखिरी तिथि होगी। ऐसे में विधान परिषद के होने वाले चुनाव में महागठबंधन की तरफ से पांचों प्रत्याशियों का निर्विरोध चयन तय है। इस बार कांग्रेस को एक भी सीट हाथ नहीं लग पाई।

Web Title: 5 Grand Alliance candidates and 3 NDA candidates filed nomination for Bihar Legislative Council

बिहार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे