मुंबई: भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है देश में एक दिन में अब पिछले दो दिन से दो लाख से ज्यादा नए केस आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों का आकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। चाहे कोई आम आदमी हो या खास इसकी चपेट में सभी आ रहे हैं।
इसी बीच अब भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं । निरहुआ भोजपुरी एक सफल अभिनेता, गायक और प्रोड्यूसर भी है । अब उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में अब भर्ती कराया गया है। निरहुआ को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट (पीजीआई) में भर्ती कराया गया है।
आम्रपाली ने की जल्द ठीक होने की कामना
निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं भी कोरोना संक्रमित हो गया हूं। ' इस खबर के बाद उनकी को -एक्टर आम्रपाली दुबे ने भी निरहुआ के एक साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे फाइटर ।' इसके बाद निरहुआ के फैंस ने भी जल्द उनके जल्द ठीक होने की कामना की। आपको बताते दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।
शूटिंग के दौरान कोरोना नियमों का हुआ उल्लंघन
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना नियमों के पालन में लापरवाही के कारण निरहुआ कोरोना की चपेट में आ गए । इसके अलावा निरहुआ के टीम के अन्य दो सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए है।
हाल ही में निरहुआ के शूटिंग सेट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी टीम का कोई भी सदस्य न तो मास्क लगाए नजर आ रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहा था ।