Bhojpuri Movie: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर आउट, दिखा दमदार अंदाज, जानें रिलीज डेट, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2024 18:35 IST2024-12-04T18:34:26+5:302024-12-04T18:35:11+5:30

Bhojpuri Movie: डंस के मोशन पोस्टर में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव माचिस की तीली से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं।

Bhojpuri Movie star khesari lal yadav upcoming movie duns first look out know release date glimpse friendship human snakes see video | Bhojpuri Movie: खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर आउट, दिखा दमदार अंदाज, जानें रिलीज डेट, देखें वीडियो

file photo

Highlightsफिल्म का मोशन पोस्टर फिल्म के मेकर ने जारी किया है।फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर 3 दिसंबर को रिलीज हो गया। मोशन पोस्टर में अभिनेता खेसारी लाल यादव एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके लुक को देखकर लगता है कि वे पहली बार इस तरह के दमदार किरदार में दिखने वाले हैं। जब से इस फिल्म का मोशन पोस्टर फिल्म के मेकर ने जारी किया है, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डंस' के मोशन पोस्टर में ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव माचिस की तीली से बीड़ी सुलगाते नजर आ रहे हैं।

सुलगते बीड़ी की तपिश से बैंकग्राउंड में तेजी से बिजली कड़कने की आवाज आती है। इसके बाद आग की तपिश ऐसी बढ़ती है कि कुछ लोग खेसारी लाल यादव की तरह भागते नजर आ रहे हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर को देखते हुए लगता है कि इस फिल्म में खेसारीलाल यादव काफी दमदार और अलग किरदार में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, 'हमारी कोशिश हमेशा रहीं कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए। जिस तरह से दर्शकों ने मेरी हर फिल्म को प्यार दिया है। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।'

बता दें कि यह  एक हार्डकोर एक्शन के साथ - साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म 
 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी।

फिल्म का 'डंस' का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

बता दें कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार  शाहवर अली , देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,श्रद्धा नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान, चाहत, और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

Web Title: Bhojpuri Movie star khesari lal yadav upcoming movie duns first look out know release date glimpse friendship human snakes see video

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे