लाइव न्यूज़ :

इंडिया ओपन बैडमिंटन: सिंधु सेमीफाइनल में, साइना हार कर बाहर

By IANS | Updated: February 3, 2018 08:58 IST

अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है।

Open in App

रियो ओलंपिक की सिल्वर पीवी सिंधु इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन साइना नेहवाल को हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। भारत को पुरुष एकल वर्ग में भी निराशा हाथ लगी है। पुरुष एकल वर्ग में बी. साई. प्रणीथ और पारुपल्ली कश्यप क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गए हैं। 

सिंधु ने स्पेन की बीटरिज कोरालेस को मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रणीथ को चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन ने क्वार्टर फाइनल में मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। कश्यप को चीन के कियाओ बिन ने मात दी। 

सिंधु ने कोरालेस को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-12, 19-21, 21-11 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका सामना थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-11, 21-11 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में कदम रखा है। 

महिला एकल वर्ग में स्पेन की कैरोलिना मारिन को अप्रत्याशित हार मिली है। क्वार्टर फाइनल में उन्हें हांग कांग की चेयुंग नगान यी ने 21-12, 21-19 से मात दी। सेमीफाइनल में चेयुंग की भिड़ंत अमेरिका की बेइवेन झांग से होगी। झांग ने सायना को 32 मिनट में 21-10, 21-13 से आसान मात दी। 

पुरुष एकल वर्ग में चेन ने अंतिम आठ के मुकाबले में प्रणीथ को 21-15, 21-13 से मात देते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाया। सेमीफाइनल में चेन का सामना बिन से होगा। बिन ने भारत के कश्यप को 21-16, 21-18 से हराया। 

समीर वर्मा भी इस वर्ग में अपना मुकाबला नहीं जीत पाए। उन्हें इश्कांदेर जुल्कारनेन ने 21-17, 21-14 से मात दी। यह मैच 49 मिनट तक चला। 

वहीं पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल मैच में इस जोड़ी को इंडोनेशिया की मार्कस फेरनाल्डी गिडेयोन और केविन संजय सुकामुइजो ने 21-19, 21-19 से पराजित किया। 

वहीं महिला युगल में भी भारत को निराशा हाथ लगी। अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन डु युए और ली यिनहुई की जोड़ी ने 21-17, 23-21 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

मिश्रित युगल में अश्विनी और रैंकीरेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा है। इस जोड़ी को डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और क्रिस्यिान पेडेरसन की जोड़ी ने 21-17, 21-11 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

टॅग्स :पीवी सिंधुसाइना नेहवाल
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व17 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब और 12 टूर्नामेंट में उपविजेता, दुनिया की पूर्व नंबर-1 खिलाड़ी ताई जु यिंग ने लिया संन्यास, पीवी सिंधू ने मार्मिक पोस्ट लिख दी विदाई 

अन्य खेलSaina Nehwal Divorce: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने 7 साल की शादी और दो दशक साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया

अन्य खेलBadminton: बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप से हटीं पीवी सिंधू, चोट के कारण लिया फैसला

अन्य खेलकौन हैं वेंकट दत्ता साईं, पीवी सिंधु के होने वाले पति, जिन्होंने IPL टीम का प्रबंधन किया है?

भारतSyed Modi International: 2024 में खिताब का सूखा समाप्त?, त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की पहली जोड़ी, जुलाई 2022 के बाद पीवी सिंधु चैंपियन, सेन ने 'लक्ष्य' भेदा

बास्केटबॉल अधिक खबरें

बास्केटबॉलWorld Cup 2023: अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा के दौरान डेविड बेकहम वानखेड़े में देखेंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच

बास्केटबॉलतापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के ठिकानों पर जांच जारी, 7 लॉकर सील, भाजपा-कांग्रेस में पलटवार

बास्केटबॉलपिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज तो भावुक हुए धर्मेंद्र, कहा- वालिद की मौत के बाद भी यह...

बास्केटबॉलOMG! रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके माइकल जॉर्डन के जूते

बास्केटबॉलप्लेन क्रैश में जान गंवा चुके स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट, शादी की सालगिरह पर वाइफ ने किया इमोशनल पोस्ट